अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन पर हमले से बौखलाया अमेरिका, रूस के साथ सामान्य व्यापारिक संबंध भी तोड़े, जानें क्या होगा असर
08-Apr-2022 8:34 AM
यूक्रेन पर हमले से बौखलाया अमेरिका, रूस के साथ सामान्य व्यापारिक संबंध भी तोड़े, जानें क्या होगा असर

वाशिंगटन. अमेरिकी कांग्रेस ने गुरुवार को मास्को के साथ सामान्य व्यापार संबंधों को समाप्त कर दिया. अमे‍रिका पहले ही कई प्र‍तिबंधों की घोषणा कर चुका है. सामान्‍य व्‍यापार प्रतिबंधों के लिए पहले मतदान हुआ और फिर इस फैसले को लिया गया. अमेरिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर अपने दबाव बढ़ाते हुए यह कार्रवाई की है. यह फैसला रूस के सहयोगी बेलारूस के लिए भी लागू होगा. दरअसल यूक्रेन पर हमले के बाद से ही रूस पर अमेरिका और नाटो देशों ने प्रतिबंधों का ऐलान किया है.

इस फैसले के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति रूस और बेलारूस पर अतिरिक्‍त प्रतिबंधों और टैक्‍स में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकते हैं. सीनेट में बहुसंख्यक नेता चक शूमर ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराने की आवश्यकता है. व्यापार पर निलंबन लगाने से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए रूस के कुछ सामान के आयात पर अधिक शुल्क लगाने का रास्ता साफ हो जाएगा. रूसी तेल पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक से पाबंदियां संहिताबद्ध होंगी. बाइडन ने शासकीय कार्रवाई के जरिए पहले ही पाबंदियां लगायी हुई हैं. गुरुवार को ही संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भी यूक्रेन के बुचा में हत्याओं के बाद रूस को मानवाधिकार परिषद से निलंबित कर दिया है. यह  बड़ा फैसला अमेरिकी के प्रस्‍ताव पर ही लिया गया है.

पुतिन की दो बेटियों पर आर्थिक प्रतिबंध लगाया 

अमेरिका ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो बेटियों पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिया है. व्‍हाइट हाउस ने पुतिन की दोनों बेटियों के अलावा रूस के कई बड़े नेता और कई बैंकों और बिजनेसमैन को भी प्रतिबंधित किया है. अमेरिका ने रूस के टॉप पब्लिक और प्राइवेट बैंक को प्रतिबंधित किया है. व्हाइस हाउस ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो बेटियों मारिया वोरोत्सोवा और केटेरीना तिखोनोवा पर प्रतिबंध लगाया है. अमेरिका ने प्रतिबंधों का दायरा बढ़ाते हुए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावारोव और रूस के पूर्व राष्‍ट्रपति दमित्री मेदवेदेव व पीएम मिखाइल मिशुस्‍तिन सहित रूस की सुरक्षा परिषद के सदस्‍यों पर भी प्रतिबंध लागू किए हैं. व्हाइट हाउस ने बयान में यह भी कहा कि रूस के सबसे बड़े सरकारी बैंक सब्रबैंक और निजी बैंक अल्फा बैंक को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इन दोनों बैंकों द्वारा अब किसी भी तरह का निवेश अमेरिका में नहीं किया जा सकेगा.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news