अंतरराष्ट्रीय

शहबाज़ शरीफ़ के PM बनने पर शाहिद अफ़रीदी निशाने पर क्यों आए? #Social
12-Apr-2022 5:16 PM
शहबाज़ शरीफ़ के PM बनने पर शाहिद अफ़रीदी निशाने पर क्यों आए? #Social

FB/SHAHIDAFRIDI

शहबाज़ शरीफ़ जब सोमवार को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बने तो बधाइयां देने वालों में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल रहे.

इसी लिस्ट में एक नाम पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी का भी है.

शाहिद अफ़रीदी ने ट्वीट किया, ''शहबाज़ शरीफ़ को पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म बनने की मुबारक़बाद. मैं उम्मीद करता हूं कि वो अपनी मैनेजमेंट स्किल्स का इस्तेमाल करके पाकिस्तान को मौजूदा आर्थिक और राजनीतिक संकट से निकालने का काम करेंगे. पाकिस्तान ज़िंदाबाद.''

शाहिद अफ़रीदी के इस ट्वीट पर कुछ पाकिस्तानियों की नाराज़गी देखने को मिल रही है. ज़्यादातर लोग शाहिद अफ़रीदी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए आलोचना कर रहे हैं. कुछ पाकिस्तानियों की ये शिकायत इतनी ज़्यादा रही कि शाहिद अफ़रीदी ने दो और ट्वीट कर अपनी बात को विस्तार दिया. शाहिद अफ़रीदी ने अपने ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, ''जब वक़्त-रुख़्सत आ जाए तो चाहे हक़ पर हों या ग़मज़दा, विदाई इज़्ज़त के साथ क़ुबूल करनी चाहिए. आरोप, साज़िशें, यहां तक की हार भी सत्ता के खेल का हिस्सा हैं.''

शाहिद ने किसी और की कही लाइन को ट्वीट किया, ''हर कोई सच सुनना चाहता है पर कोई भी ईमानदार नहीं रहना चाहता.'' हालांकि आलोचना के अलावा कुछ लोग शाहिद का बचाव भी कर रहे हैं. पढ़िए, शाहिद अफ़रीदी को लेकर ट्विटर पर कुछ पाकिस्तानी क्या लिख रहे हैं?


'लाला तुमसे ये उम्मीद नहीं थी'
ट्विटर पर @Zakr1a ने लिखा- न ही मैं निराश हूं न ही हैरान, मुझे आप से उम्मीद थी आप बेकार बात ही करेंगे.

जावेद तारिक़ लिखते हैं, ''अफ़रीदी हमेशा दोनों तरफ से खेलते हैं. अपने कई इंटरव्यू में वो ये बात बोल चुके हैं.''

मीर वसीम ने लिखा, ''लाला तुम लाखों लोगों के दिल नहीं तोड़ सकते. डिलीट कर दो प्लीज़.'' शाहिद अफ़रीदी को प्यार से लाला भी कहा जाता है.

एक यूज़र ने ये ट्वीट किया, ''आपको शर्म आनी चाहिए. मैं आपकी बहुत बड़ी फैन थी कि आप सच और हक़ का हमेशा साथ देते हैं पर अफ़सोस आप... ''

साहिल गुलज़ार लिखते हैं, ''लाला तुमने मेरा दिल तोड़ दिया. तुम ये कैसे कर सकते हो. इंसाफ़ नहीं हुआ.''

सईद फ़वाद लिखते हैं, ''हमेशा औपचारिकता नहीं चलती है. कई बार हमें सही और ग़लत के बीच चुनना होता है और इस बार शाहिद ने ग़लत को चुना.''

किफ़ायत अली ने ट्वीट किया, ''लाला को गाली देने से पहले वो बधाई भी याद कीजिए, जो उन्होंने प्रधानमंत्री बनने पर इमरान ख़ान को दी थी.''

दरअसल जब इमरान ख़ान 2018 में प्रधानमंत्री बने थे तब भी शाहिद अफ़रीदी ने इमरान को भी बधाई दी थी. तब शाहिद ने लिखा था, ''पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने की बधाई. मैं उम्मीद करता हूं कि आपकी टीम और इरादे पाकिस्तान को हमारी पीढ़ियों के लिए बेहतर बनाएंगे. पूरा पाकिस्तान आपकी और आपकी टीम की ओर देख रहा है.''

इसके अलावा शाहिद अफ़रीदी ने फरवरी 2018 में भी इमरान ख़ान को शादी की बधाई और शुभकामनाएं दी थीं.

जलाल खालिद लिखते हैं, ''शांत हो जाओ भाइयों. शाहिद बस बधाई दे रहे हैं. इसमें कोई ग़लत बात नहीं है. मैं ख़ुद इमरान ख़ान से प्यार करता हूं पर शाहिद के लिए ऐसा मत बोलो.''(bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news