अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन के साथ बातचीत पटरी से उतरी: पुतिन
13-Apr-2022 1:31 PM
यूक्रेन के साथ बातचीत पटरी से उतरी: पुतिन

 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन के साथ बातचीत पटरी से उतर चुकी है. उनका कहना है कि यूक्रेन युद्ध अपराधों के बारे में 'झूठे दावे' कर रहा है. साथ ही वह अपने लिए सुरक्षा गारंटी की अतिरिक्त मांग कर रहा है.

पुतिन ने कहा, '' हमारी बातचीत एक बार फिर गतिरोध की ओर लौट आई है.'' रूसी राष्ट्रपति ने कहा है कि रूस पूर्वी यूक्रेन में रूसी भाषियों की सुरक्षा के लिए अपना ऑपरेशन जारी रखेगा.

हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पोदोलेक ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा है कि हालांकि बातचीत के दौरान सौदेबाजी कड़ी रही है लेकिन ये जारी है.

पुतिन ने यूक्रेन की राजधानी कीएव के आसपास से रूसी सेनाओं के पीछे हटने के बाद बातचीत के बारे में पहली बार सार्वजनिक तौर पर बयान दिया है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news