अंतरराष्ट्रीय

यूएई में 'दुबई इफ़्तार' पर विवाद, हिंदू-यहूदी समेत छह धर्मों के लोग हुए थे शामिल
15-Apr-2022 8:25 AM
यूएई में 'दुबई इफ़्तार' पर विवाद, हिंदू-यहूदी समेत छह धर्मों के लोग हुए थे शामिल

UAE ISLAMIC AFFAIRS DEPARTMENT

संयुक्त अरब अमीरात में एक इफ़्तार पार्टी को लेकर विवाद छिड़ गया है.

दरअसल, इफ़्तार की इस दावत में छह अलग-अलग धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया था जिनमें सिख, बोहरा, हिंदू, बौद्ध, यहूदी और इजिप्शियन कॉप्टिक चर्च से जुड़े ईसाई शामिल हुए थे और इसका आयोजन देश के इस्लामी मामलों के महकमे ने किया था.

कुछ लोग इस पहल का स्वागत कर रहे हैं तो कुछ ने इसे खारिज़ किया है.

समर्थकों का कहना है कि इससे नस्लवाद कम होगा और सहिष्णुता को बढ़ावा मिलेगा जबकि कुछ लोग इसे अमीराती समाज की क़ीमत पर इसराइल के साथ रिश्ते मज़बूत करने की कोशिश के तौर पर देख रहे हैं.

मुल्क के इस्लामिक अफ़ेयर्स एंड चैरिटेबल एक्टिविटिज़ डिपार्टमेंट के महानिदेशक डॉक्टर हमाद अल शैबानी ने ज़ोर देकर कहा कि किसी अरब देश में इंसानियत के नारे को बुलंद करने के लिए पहली बार ऐसी सरकारी पहल की गई है.

अल शैबानी ने बताया कि रमज़ान के दूसरे रविवार को हर साल दुबई इफ़्तार का आयोजन किया जाएगा.

बीबीसी अरबी सेवा की रिपोर्ट के अनुसार, 'दुबई इफ़्तार' में यहूदी धर्म को शामिल करने पर आलोचकों का कहना है कि ये इसराइल के साथ संबंध सामान्य करने की कोशिश है. ये अमीराती समाज में इसराइलियों की घुसपैठ है.

संयुक्त अरब अमीरात हुकूमत की नीतियों का विरोध करने वाले अहमद अल शैबा ने बीबीसी अरबी सेवा से कहा कि अमरीती लोग सह-अस्तित्व और सहिष्णुता के बड़े समर्थक हैं लेकिन अब अमीराती लोगों को इसके लिए मजबूर किया जा रहा है.

दुबई रिसर्च सेंटर में वरिष्ठ शोधकर्ता डॉ. रशा अल-जुंडी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बीबीसी को बताया कि सहिष्णुता का जो रास्ता संयुक्त अरब अमीरात इख़्तियार कर रहा है वो इन रब्बी समेत इन अलग-अलग धर्मों के लोगों की मेज़बानी से शुरू नहीं हुआ, बल्कि देश में यह बहुत पहले से है."

इफ़्तार पार्टी को लेकर विवाद सिर्फ़ राजनीतिक गलियारों तक ही सीमित नहीं रह गया है. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर काफी बहस हो रही है.

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बहुत से यूज़र्स ने इस इफ़्तार पार्टी को ख़ारिज करते हुए अपनी टिप्पणी दी है.

द बॉयकॉट नाम के एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि - 'दुबई में इस्लामिक अफ़ेयर्स डिपार्टमेंट तक भी नॉर्मलाइज़ेशन पहुंच चुका है.'

अमीरात 71 वेबसाइट ने दुबई में यहूदी समुदाय के प्रतिनिधि इसरायली रब्बी लेवी डचमैन के इफ़्तार पार्टी में शामिल होने को लेकर आलोचना की है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news