अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान पर पूर्व पत्नी रेहाम ने ली चुटकी, कहा- कपिल शर्मा शो में जा सकते हैं
15-Apr-2022 6:38 PM
इमरान ख़ान पर पूर्व पत्नी रेहाम ने ली चुटकी, कहा- कपिल शर्मा शो में जा सकते हैं

/@IMRANKHAN

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पूर्व पत्नी रेहाम ख़ान ने ही उन पर तंज कसा है और कहा है कि इमरान ख़ान बॉलीवुड में ऑस्कर विनिंग परफॉर्मेंस दे सकते हैं. उनके इस बयान की पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा हो रही है.

रेहाम ख़ान पहले भी इमरान ख़ान को लेकर विवादित बयान देती रही हैं लेकिन इमरान ख़ान के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद उन्होंने इस पर दो बार चुटकी ली है.

रेहाम ख़ान इमरान ख़ान की दूसरी पत्नी हैं. इमरान ख़ान की पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ थीं. फिलहाल उनकी पत्नी बुशरा बीबी हैं.

रेहम ख़ान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो ये बता रही हैं कि इमरान ख़ान को अब करियर को आगे बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए. इसमें वो बॉलीवुड में एक्टिंग करने से लेकर कॉमेडियन बनने तक के विकल्प बता रही हैं.

वीडियो में रेहाम ख़ान एक शख़्स के साथ बातचीत में कहती दिख रही हैं, "वो काफी भावुक हो गए और मैं समझती हूं कि भारत को चाहिए कि उनके लिए कोई जगह बनाए..."

इस पर उनसे पूछा गया कि भारत किस तरह से उनके लिए जगह बनाए. रेहाम ख़ान ने कहा, "बॉलीवुड में. मैं समझती हूं कि वो ऑस्कर विनिंग परफॉर्मेंस दे सकते हैं लेकिन आजकल हॉलीवुड बॉलीवुड को भी काफ़ी जगह दे रहा है."

इसके बाद रेहाम से पूछा गया कि इमरान ख़ान को भारतीय फ़िल्मों में हीरो की भूमिका देनी चाहिए या विलेन की. इस पर रेहाम ख़ान ने जवाब दिया, "अब ये तो उनकी मर्ज़ी है. वैसे आपको पता है वहां हीरो भी विलेन का रोल करते हैं और विलन ज़्यादा मशहूर हो जाते हैं. लेकिन, मेरा ख्याल है कॉमेडियन टैलेंट भी बहुत है. मुझे लगता है कि एक-दो कैबिनेट के सदस्य वहां टूर पर भी जा सकते हैं."

भारतीय टेलीविज़न पर आने वाले जानेमाने कॉमेडी सीरियल कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह की तरफ इशारा करते हुए रेहाम ने कहा, "अगर ऐसा नहीं हुआ तो कपिल शर्मा शो में पाजी की जगह तो खाली है. अब तो, शेरो-शायरी भी करना शुरू कर दिया है. कल ही एक शेर सुनाया था."

रेहाम ख़ान
इसी तरह ट्वीटर पर 'द पाक डेली' के संस्थापक और संपादक हमज़ा अज़हर सलाम ने ट्वीट करके पूछा था, "इमरान ख़ान को विकल्प के तौर पर कौन-सा करियर अपनाना चाहिए- क्रिकेटर कमेंटेटर, जिम ट्रेनर, टीवी/रेडियो होस्ट, मदरसा में इमाम."

क्या कह रहे लोग
रेहाम ख़ान के इस तंज पर लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोग इस पर चुटकी ले रहे हैं तो कुछ रेहाम ख़ान की आलोचना कर रहे हैं.

एक ट्विटर यूज़र अजित कुमार चटर्जी ने लिखा, "ये एक से ज़्यादा पत्नी होने की समस्या है. अगर रेहाम ख़ान सिर्फ़ एक ही पत्नी होतीं तो वो इमरान ख़ान पर ऐसे कमेंट नहीं करतीं. ये जलन है या उन्हें पछतावा हो रहा है."

पी दास नाम के एक यूज़र ने लिखा, "पत्नियां अपने पति से नफ़रत करती हैं, ख़ासतौर पर जब जो उनसे अलग हो जाते हैं. इमरान ख़ान का एक से अधिक विवाह ग़लत है लेकिन जब वो सैन्य शासन के ख़िलाफ़ खड़े होते हैं, तो ये गलत नहीं है. इसे देशभक्ति कहते हैं."

मोहम्मद शाहबुद्दीन नाम के एक यूज़र ने लिखा, "आपको बॉलीवुड जाना चाहिए. आप वहां लोकप्रिय हो सकती हैं क्योंकि आप में उनके लिए प्यार है."

रेहाम ख़ान
एक अन्य यूज़र समीर कुमार पुजारी ने कमेंट किया, "नवजोत सिंह ख़ान और इमरान सिद्धू एक साझा उपक्रम शुरू कर सकते हैं."
मरान को 'पाकिस्तान गॉट टैलेंट' में जाना चाहिए या किसी गुरुद्वारे में सेवा करें."

सुरेंद्र सिंह नाम के यूज़र ने लिखा, "बुरे समय में तो परछाई भी साथ छोड़ जाती है. रेहाम तो तीन में से एक बीवी ही थीं. बेगम भूतपूर्व से अभूतपूर्व हो गईं."

वहीं सत्येंद्र राजपूत ने लिखा है, "भारत में सिद्धू ही भारी है इमरान ख़ान की ज़रूरत नहीं."

एक और यूज़र ने लिखा, "इमरान ख़ान बेहतरीन नेता हैं. भारत की बेहतरी के लिए उनके नेतृत्व का इस्तेमाल किया जा सकता है. करतारपुर कॉरिडोर दोनों देशों की मानवीय मानसिकता के कारण संभव हो पाया."

इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था जिसमें वो विश्वास मत हासिल नहीं कर पाए. इसके बाद उन्हें पिछले शनिवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

अब पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के अध्यक्ष शहबाज़ शरीफ़ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनाये गये हैं. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news