अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान की पूर्व पत्नी जेमाइमा किस बात पर हैं ख़फ़ा, भिड़ गईं हामिद मीर से
15-Apr-2022 8:06 PM
इमरान ख़ान की पूर्व पत्नी जेमाइमा किस बात पर हैं ख़फ़ा, भिड़ गईं हामिद मीर से

 

पाकिस्तान में चल रही सियासी उथल-पुथल से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पूर्व पत्नी जेमाइमा गोल्डस्मिथ परेशान हैं.

जेमाइमा ने ट्विटर पर बताया है कि उनके घर के बाहर प्रदर्शन किए जा रहे हैं, उनके बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है और सोशल मीडिया पर उन्हें यहूदी विरोधी बयानबाज़ी का शिकार बनाया जा रहा है.

जेमाइमा का कहना है कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि वो 90 के दशक के लाहौर में पहुँच गई है.

इस बीच ऐसे प्रदर्शनों को लेकर पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर और जेमाइमा गोल्डस्मिथ के बीच बहस भी देखने को मिली.

दरअसल, जेमाइमा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए हामिद मीर ने पीटीआई और पीएमएल (एन) दोनों को प्रदर्शन रोकने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, उन्हें दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए.

मीर ने ट्विटर पर लिखा है, ''पीटीआई को लंदन में नवाज़ शरीफ़ के घर के बाहर प्रदर्शन को बंद करना चाहिए और पीएमएल (एन) को जेमाइमा गोल्डस्मिथ के घर के बाहर भी ऐसा नहीं करना चाहिए. जो काँच के घरों में रहते हैं, उनको दूसरों के घर पर पत्थर फेंकना बंद करना चाहिए.''

इसके जवाब में जेमाइमा का कहना था कि नवाज़ शरीफ़ और उनके घर के बाहर प्रदर्शन के बीच अंतर ये है कि उनका और उनके बच्चों का पाकिस्तान की राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. जेमाइमा का कहना है कि उनके बच्चे तो सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं. इसको रीट्वीट करते हुए हामिद मीर लिखते हैं कि नवाज़ शरीफ़ के घर में भी महिलाएं हैं जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन उन्हें रोज़ भद्दी टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है.

हामिद मीर का कहना है कि जेमाइमा गोल्डस्मिथ को कम से कम ऐसी भद्दी टिप्पणियों और महिलाओं के उत्पीड़न की निंदा करनी चाहिए. साथ ही हामिद मीर का दावा है कि जेमाइमा गोल्डस्मिथ के भाई पाकिस्तान की राजनीति में दख़ल देते हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.

हामिद मीर जेमाइमा के तर्क पर सहमति जताते हुए ये भी लिखते हैं, ''आप सही हैं लेकिन ध्रुवीकरण के शिकार लोग इसे नहीं समझेंगे.''

हामिद मीर के इस ट्वीट के जवाब में जेमाइमा लिखती हैं कि अपने पूर्व पति या अपने भाई के किसी भी राजनीति कार्रवाई या बयानबाज़ी को लेकर वो ज़िम्मेदार नहीं हैं.

सोशल मीडिया पर जेमाइमा को मिल रही मिलीजुली प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया हमेशा की तरह इस मुद्दे पर बंटा हुआ है. कई लोग जेमाइमा गोल्डस्मिथ के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जेमाइमा के घर के बाहर ऐसे प्रदर्शनों का कोई औचित्य नहीं हैं और ऐसा नहीं करना चाहिए.

मेहर तरार ने लिखा है, ''जिस वक़्त नफ़रत से भरे ये लोग आपके घर के बाहर गंदा तमाशा कर रहे हैं पाकिस्तान आपके साथ खड़ा है. ये कुछ लोग और उनके मालिक पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. लाखों पाकिस्तानियों के मन में आपके लिए जो प्यार और सम्मान है, वही मायने रखता है.''

बता दें कि जेमाइमा गोल्डस्मिथ ब्रिटेन के एक समृद्ध परिवार से ताल्लुक रखने वाले अरबपति कारोबारी की बेटी हैं. उन्होंने इमरान ख़ान से 1995 में शादी की थी. उनके दो बेटे भी हैं सुलेमान ख़ान और क़ासिम ख़ान. यह शादी नौ साल तक चली और साल 2004 में दोनों ने तलाक़ ले लिया.

जेमाइमा से शादी के कारण इमरान ख़ान को 'यहूदी एजेंट' भी कहा गया और उनकी शादी को 'एक साज़िश' बताया गया था. हालांकि, जेमाइमा से अलग होते हुए इमरान ख़ान ने कहा था, "मेरा घर और भविष्य पाकिस्तान में है जबकि जेमाइमा पाकिस्तान में रहने की बहुत कोशिश कर रही हैं. पर मेरे राजनीतिक जीवन ने उनका यहाँ रहना मुश्किल बना दिया है."

इमरान ख़ान को लेकर जेमाइमा गोल्डस्मिथ को पहले भी निशाना बनाया जा चुका है. कई मौकों पर इमरान ख़ान को घेरने के लिए पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों और उनके समर्थकों ने जेमाइमा गोल्डस्मिथ पर निशाना साधा है. पिछले साल नवाज़ शरीफ़ की लंदन में अपने नवासे जुनैद का पोलो मैच देखते हुए कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. इस पर इमरान ख़ान ने शरीफ़ पर निशाना साधा था.

जवाब में मरियम नवाज़ ने इमरान ख़ान पर तीखा हमला किया और उनके बच्चों को लेकर तंज कसा. मरियम ने कहा, "कहता है, उसके पास पोलो के लिए पैसे कहां से आए हैं. तो मैं बच्चों तक नहीं जाना चाहती थी, लेकिन जैसी बात करोगे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. वो नवाज़ शरीफ़ का नवासा है गोल्डस्मिथ का नवासा नहीं है. वो यहूदियों की गोद में नहीं पल रहा है. किस मुंह से तुम नाम लेते हो?"

इसके बाद जेमाइमा गोल्डस्मिथ भी इस बहस में आ गईं और उन्होंने मरियम पर यहूदी विरोधी बयान देने का आरोप लगाया. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news