अंतरराष्ट्रीय

कीएव इलाक़े से मिले 900 आम नागरिकों के शव: कीएव के पुलिस प्रमुख
16-Apr-2022 9:02 AM
कीएव इलाक़े से मिले 900 आम नागरिकों के शव: कीएव के पुलिस प्रमुख

 

कीएव इलाक़े के पुलिस प्रमुख ने कहा है कि रूसी सेना के जाने के सप्ताह भर बाद राजधानी कीएव के आसपास के इलाक़ों से आम नागरिकों के 900 शव मिले हैं.

रूस ने कहा है कि उसने कीएव के बाहरी इलाक़े में मौजूद एंटी एयरक्राफ्ट और एंटी शिप मिसाइल बनाने वाली एक फ़ैक्ट्री को निशाना बनाया है.

इससे कुछ घंटों पहले रूस ने कहा था कि बुधवार को हुए एक धमाके के बाद उसका युद्धपोत मोस्कवा डूब गया है.

यूक्रेन का दावा है कि काले सागर में मौजूद रूस के इस युद्धपोत पर उसने मिसाइल हमले किए थे. हालांकि रूस का कहना है कि युद्धपोत में आग लग गई थी जिस कारण युद्धपोत डूब गया.

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अगर यूक्रेन ने रूसी इलाक़ों को निशाना बनाया तो कीएव पर हमले तेज़ किए जाएंगे.

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के कारण क़रीब 50 लाख लोगों को बेघर होना पड़ा है.

यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि राजधानी कीएव के बाहरी इलाक़ों से रूसी सेना के जाने के एक सप्ताह बाद भी उन्हें आम नागरिकों के शव मिल रहे हैं. कीएव पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रही रूसी सेना सप्ताह भर पहले यहां से यूक्रेन के पूर्वी हिस्से की तरफ बढ़ गई थी.

कीएव के पुलिस प्रमुख आंद्रे नेबितोव ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "ये दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन मुझे कहना पड़ रहा है कि हमें आम नागरिकों के 900 शव मिले हैं और हमने इन शवों को जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के पास भेज दिया है. इन सभी लोगों की मौत रूसी सैनिकों ने की है."

नेबितोव ने कहा कि 350 से अधिक शव बूचा शहर में मिले हैं. रूस पर आरोप हैं कि उसके सैनिकों ने यूक्रेन के इस शहर में युद्ध अपराध किए हैं. हालांकि रूस अब तक इन आरोपों से इनकार करता रहा है.

पुलिस प्रमुख का कहना है कि "बोरदयांका और माकारोव से अभी भी ध्वस्त इमारतों के मलबे को हटाने का काम जारी है और यहां मलबे के नीचे लोगों के शव दबे होंगे."

उन्होंने ज़ोर देकर कहा है कि मारे गए लोग आम नागरिक थे और उनका सेना से कोई नाता नहीं था.

बीबीसी स्वतंत्र रूप से इन आरोपों की पुष्टि नहीं करती है.

हालांकि बीबीसी संवाददाताओं ने कीएव के बाहरी इलाक़े में सड़कों के किनारे आम कपड़ों में कई शव देखे हैं और बूचा में मारे गए लोगों की पहचान से जुड़े दस्तावेज़ इकट्ठा किए हैं.(bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news