अंतरराष्ट्रीय

तालिबान ने पाकिस्तान के राजदूत को किया तलब, ‘एयर स्ट्राइक’ पर जताई आपत्ति
17-Apr-2022 12:24 PM
तालिबान ने पाकिस्तान के राजदूत को किया तलब, ‘एयर स्ट्राइक’ पर जताई आपत्ति

 

अफ़ग़ानिस्तान के अंदर कथित तौर पर सैन्य कार्रवाई करने के बाद तालिबान शासन ने शनिवार को काबुल में पाकिस्तान के राजदूत को तलब किया.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, स्थानीय तालिबान अधिकारी और निवासियों ने बताया है कि शुक्रवार को अफ़ग़ान हवाई क्षेत्र में पाकिस्तानी विमान की एयर स्ट्राइक में 36 लोग मारे गए हैं. हालांकि पाकिस्तान ने इस हमले से इनकार किया है.

पाकिस्तान में पश्चिमी सीमा पर अफ़ग़ानिस्तान से सीमा पार करके आकर आतंकवादी हमले करते रहे हैं. तालिबान प्रशासन का कहना है कि उसने अगस्त में देश को क़ब्ज़े में लेने के बाद इसे नियंत्रित किया है.

अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है और इस मसले पर ट्वीट भी किया है जिसमें उसने बताया है कि उसने पाकिस्तान के राजदूत को खोस्त और कुनार प्रांतों में हालिया हमलों को लेकर तलब किया और इस्लामाबाद को एक राजनयिक आपत्ति पत्र दिया.

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान शासन के विदेश मंत्री अमीर ख़ान मुत्तक़ी के हवाले से इस बयान में कहा गया है कि ‘खोस्त और कुनार में सैन्य उल्लंघन रोके जाने चाहिए क्योंकि ये विरोधियों को स्थिति का दुरुपयोग करने की अनुमति देता है और इससे संबंध बिगड़ते हैं.’
रूस का दावा- पश्चिमी देशों के हथियारों को ला रहे यूक्रेनी विमान को मार गिराया

रूस ने दावा किया है कि उसकी हवाई रक्षा यूनिट ने पश्चिमी देशों द्वारा भेजे गए हथियार को ला रहे यूक्रेनी सेना के विमान को मार गिराया है.

तास समाचार एजेंसी ने रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव के हवाले से कहा है कि दक्षिण-पश्चिमी यूक्रेन में ओडेसा शहर के बाहर ये हमला किया गया था.

बीबीसी स्वतंत्र रूप से इस जानकारी की पुष्टि नहीं कर सकी है और यह अभी साफ़ नहीं है कि इस घटना में किसी की जान गई है या नहीं.

जनरल कोनाशेनकोव ने दावा किया कि बीते 24 घंटों में रूस की हवाई यूनिट ने एक दर्जन से अधिक ऐसी जगहों को निशाना बनाया है जहां पर यूक्रेनी सैनिक या उनका साज़ो-सामान था. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news