अंतरराष्ट्रीय

पूर्व सोवियत नेता ख्रुश्चेव की परपोती ने पुतिन के इरादों को लेकर आगाह किया
17-Apr-2022 12:26 PM
पूर्व सोवियत नेता ख्रुश्चेव की परपोती ने पुतिन के इरादों को लेकर आगाह किया

 

पूर्व सोवियत नेता निकिता ख्रुश्चेव की परपोती ने चेताया है कि ऐसी आशंका है कि रूस यूक्रेन पर परमाणु हथियार इस्तेमाल करने की तैयारी कर सकता है.

अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय मामलों की प्रोफ़ेसर नीना ख्रुश्चेवा ने बीबीसी से कहा कि उनका मानना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस युद्ध में जीत का दावा करने के लिए आख़िरकार कुछ भी कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह ऐसा युद्ध है जिसे पुतिन वास्तव में जीतने की योजना बना रहे हैं और इसे किसी भी क़ीमत पर जीतना चाहते हैं. अगर वो जीत की घोषणा करना चाहते हैं और शायद उन्हें सामरिक परमाणु हथियार इस्तेमाल करने की ज़रूरत हो, इस दशा में मैं अनुमान नहीं लगा रही हूं लेकिन यह एक ऐसा विकल्प है जिसे रूसी शायद इस्तेमाल करने को तैयार हों.”

सामरिक परमाणु हथियार लंबी दूरी की मिसाइलों की तुलना में कम ताक़तवर होते हैं. हालांकि निकिता ख्रुश्चेव के सोवियत संघ के दौर में शीत युद्धकाल के दौरान इनका ही बोल-बाला था.

नीना ख्रुश्चेवा न्यूयॉर्क न्यू स्कूल में रूसी स्कॉलर हैं और पुतिन की लंबे समय से आलोचक रही हैं. उन्हें डर है कि मॉस्को यूक्रेनी धरती पर विनाश के लिए उन्हें इस्तेमाल कर सकता है.

रूस ने जब मार्च में यूक्रेन पर हमला किया ता तो ख्रुश्चेवा ने कहा था कि वो इससे शर्मिंदा हैं और उनके परदादा इस हमले को ‘घिनौना’ मानते. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news