अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: इमरान खान समर्थकों ने देशभर के निर्वाचन आयोग के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया
26-Apr-2022 10:13 PM
पाकिस्तान: इमरान खान समर्थकों ने देशभर के निर्वाचन आयोग के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया

इस्लामाबाद, 26 अप्रैल। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने मंगलवार को देशभर में स्थित निर्वाचन आयोग के कार्यालयों के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और मुख्य निर्वाचन आयुक्त के कथित पक्षपात भरे आचरण के लिए उनके इस्तीफे की मांग उठायी।

पूर्व नौकरशाह सिकंदर सुल्तान राजा को इमरान खान सरकार के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान निर्वाचन आयोग का प्रमुख नियुक्त किया गया था। हालांकि, अब खान ने उन पर प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। निर्वाचन आयोग ने आरोपों को खारिज किया है।

खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर, गुजरात और फैसलाबाद सहित अन्य शहरों में निर्वाचन आयोग के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया।

मुख्य रैली इस्लामाबाद स्थित आयोग के कार्यालय के बाहर आयोजित की गई, जहां प्रदर्शनकारियों ने निर्वाचन आयुक्त के इस्तीफे की मांग कर उनके खिलाफ नारेबाजी की।

पीटीआई नेता शिब्ली फराज ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के बाहर सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि रास्ते बंद करके हजारों कार्यकर्ताओं को प्रदर्शनस्थल पर पहुंचने से रोका गया। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news