अंतरराष्ट्रीय

अल-अक्सा मस्जिद परिसर में इसराइली सेना की कार्रवाई पर ईरान ने क्या कहा
07-May-2022 6:10 PM
अल-अक्सा मस्जिद परिसर में इसराइली सेना की कार्रवाई पर ईरान ने क्या कहा

ईरान ने यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद के कंपाउंड पर हो इसराइली सेना के 'लगातार हमले' की निंदा की है. ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद कातिबजादा ने कहा है कि हड़पने वाले लोगों के खिलाफ संघर्ष फलस्तीनियों का कानूनी हक है.

ईरानी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट ने प्रवक्ता के हवाले से कहा है, "कब्जा और कब्जा करने वाले लगातार कमजोर हो रहे हैं. कुद्स (यरूशलम) और फलस्तीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ संघर्ष फलस्तीन के लोगों का स्वाभाविक, कानून और वैध अधिकार है."

ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि फलस्तीन लोगों को उनकी आत्मरक्षा और यहूदी समर्थक कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ संघर्ष में सभी देशों, सरकारों, इलाकों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लोगों को मदद करनी चाहिए.

यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद में फलस्तीनी श्रद्धालुओं और इसराइली सैनिकों के बीच 15 अप्रैल को झड़प हुई थी.

इसके बाद ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा था कि ये झड़प कुछ अरब मुस्लिम देशों और इसराइल के बीच संबंध बेहतर करने की कोशिश को नुकसान पहुंचा सकती है.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news