अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन युद्ध: स्कूल की इमारत पर बम हमला, 60 से अधिक लोगों के मरने की आशंका
08-May-2022 5:23 PM
रूस-यूक्रेन युद्ध: स्कूल की इमारत पर बम हमला, 60 से अधिक लोगों के मरने की आशंका

 

पूर्वी यूक्रेन के एक स्कूल पर बम गिरने से कम से कम 60 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. यूक्रेन पर रूस के हमले को दो महीने से अधिक का समय हो चुका है और हमले लगातार जारी हैं. यूक्रेन भी लगातार रूस के हमलों का जवाब दे रहा है.

लुहांस्क प्रांत के गवर्नर सेरहिय हैदई ने दो लोगों के मौत की पुष्टि की है और आशंका जताई है कि इस हमले में कम से कम 60 लोगों की मौत हो सकती है. यह स्कूल लुहांस्क के बिलोहोरिव्का में है.

स्कूल की इस इमारत मे क़रीब 90 लोगों ने शरण ले रखी थी. हमले के बाद से 30 लोगों को रेस्क्यू करके निकाला गया है. इनमें से सात लोग गंभीर तौर पर घायल हुए हैं. गवर्नर हैदई ने बताया कि रूस ने शनिवार को स्कूल की इमारत पर बम गिराया.

हालांकि हैदई के आरोप की बीबीसी पुष्टि नहीं करता है और इस संबंध में रूस की ओर से भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

यूक्रेन के एक अख़बार का दावा है कि यह जगह बीते एक सप्ताह से युद्ध का ‘हॉटस्पॉट’ बना हुआ है.

दावे में कहा गया है कि बम गिरने से स्कूल की इमारत पूरी तरह से ध्वस्त हो गई और आग लग गयी. आग बुझाने में फ़ायर-ब्रिगेड को तीन घंटे से अधिक समय लगा. गवर्नर का कहना है कि लगभग पूरे गांव ने स्कूल की बेसमेंट में शरण ले रखी थी.

उन्होंने कहा कि अभी पुष्ट तौर पर मरने वालों की संख्या नहीं बतायी जा सकती है. एकबार मलबा हटने के बाद ही मरने वालों की संख्या सामने आ पाएगी. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news