राष्ट्रीय

चक्रवाती तूफान 'आसनी' को लेकर तीन राज्यों में अलर्ट
09-May-2022 12:03 PM
चक्रवाती तूफान 'आसनी' को लेकर तीन राज्यों में अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान 'आसनी' दक्षिण-पूर्व और इससे सटे मध्य-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है.

  डॉयचे वैले पर आमिर अंसारी की रिपोर्ट- 

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव की वजह से एक से एक नया चक्रवाती तूफान पैदा हो गया है. इस चक्रवात तूफान का नाम आसनी है. मौसम विभाग ने तीन राज्यों में तेज हवाएं और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. तूफान अगले छह घंटे में अपना गंभीर असर दिखाएगा. चक्रवात आसनी के उत्तर और उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने और ओडिशा के तट से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.

आईएमडी ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात की वजह से उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर मंगलवार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने की आशंका है.

ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने मीडिया को बताया, "चक्रवात आसनी वर्तमान में दक्षिण पूर्व अंडमान में है जो उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. 10 मई तक उसी दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है. बाद में यह विशेष रूप से ओडिशा के समानांतर आगे बढ़ेगा.11 मई शाम तक पुरी के दक्षिण में पहुंचेगा."
मछुआरों से अपील

मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे 10 मई से अगली सूचना तक समुद्र में और पश्चिम बंगाल व ओडिशा के तटों पर नहीं जाएं. पश्चिम बंगाल में आपदा प्रबंधन टीमों, पुलिस और कोलकाता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कर्मचारियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है. महत्वपूर्ण स्थानों पर नावों को तैनात किया गया है.

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ, तटरक्षक बल और नौसेना को भी अलर्ट कर दिया गया है. आसनी का श्रीलंकाई भाषा सिंहली में मतलब क्रोध होता है. यह साल 2022 का पहला चक्रवाती तूफान है. (dw.com)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news