अंतरराष्ट्रीय

एलन मस्क ने ट्विटर पर लिखा- ‘अगर मैं रहस्यमय परिस्थिति में मर गया तो...’
09-May-2022 12:22 PM
एलन मस्क ने ट्विटर पर लिखा- ‘अगर मैं रहस्यमय परिस्थिति में मर गया तो...’

 

9 मई की सुबह उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, " अगर मेरी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत होती है तो, मैं कहना चाहता हूं कि आप सभी को जानकर मुझे अच्छा लगा.”

अपने इस ट्वीट से पहले मस्क ने एक पोस्ट शेयर की थी जो एक बयान का स्क्रीनशॉट जैसा लगता है.

रूसी भाषा में लिखे इस स्क्रीनशॉट में लिखा है, “एलन मस्क यूक्रेन की फासिस्ट फोर्स को मिलिट्री कम्यूनिकेशन उपकरण सप्लाई कर रहे हैं. इसके लिए एलन मस्क, आपकी जवाबदेही तय होगी चाहे आप कितना भी चालाकियां कर लें लोगों को बेवकूफ़ बना लें.”

इसमें ये भी दावा किया कि उपकरण यूक्रेन में अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन की ओर से भेजे गए.

मस्क ने इस स्क्रीन शॉट के साथ एक वैरिफ़ाइड टेविटर अकाउंट @Rogozin को टैग कर ट्वीट किया है.

दोनों पोस्ट के बाद अटकलें लगाईं जा रही हैं कि क्या टेस्ला के सीईओ को युद्ध के बीच यूक्रेन की मदद करने के लिए रूस से धमकियों का सामना करना पड़ रहा है.

फरवरी में, मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की स्टारलिंक उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवा यूक्रेन में युद्ध प्रभावित क्षेत्र में एक्टिव है. मस्क ने ये यूक्रेनी मंत्री की ओर से की गई मदद की अपील के बाद इसे एक्टिवेट किया था.

एक सप्ताह पहले मस्क ने 44 अरब डॉलर का प्रस्ताव ट्विटर को खरीदने के लिए पेश किया था जिस सौदे पर ट्विटर का बोर्ड सहमत हो गया है. हालांकि ये सौदा अभी पूरा नहीं हुआ है और आने ट्विटर ने अपने शेयरहोल्डर्स से इस पर उनकी सहमति मांगी है. लेकिन माना जा रहा है कि ये डील आने वाले दिनो में पूरी हो जाएगी. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news