अंतरराष्ट्रीय

श्रीलंका में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत ने कहा- हम अपने क़रीबी पड़ोसी के साथ
10-May-2022 8:32 PM
श्रीलंका में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत ने कहा- हम अपने क़रीबी पड़ोसी के साथ

भारत ने कहा है कि श्रीलंका का क़रीबी पड़ोसी होने और उसके साथ ऐतिहासिक संबंध होने के नाते, भारत उसके लोकतंत्र, स्थिरता और आर्थिक स्थिति में सुधार को लेकर पूरी तरह साथ है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पड़ोसियों को प्राथमिकता देने की अपनी नीति के मद्देनज़र भारत ने मौजूदा कठिनाइयों से निपटने के लिए श्रीलंका के लोगों को सिर्फ़ इस साल 3.5 अरब डॉलर से ज़्यादा की राशि का सहयोग दिया है.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ इसके अलावा भारत ने ज़रूरी सामनों जैसे खाद्यान्न और दवाओं की कमी को पूरा करने में भी मदद दी है. इस समय श्रीलंका अब तक की सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुज़र रहा है. भारत ने कई मौक़े पर श्रीलंका की मदद की है. एक दिन पहले ही मौजूदा स्थिति को देखते हुए महिंदा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. सोमवार का दिन श्रीलंका में हिंसक प्रदर्शनों का दिन रहा. कई बार सरकार समर्थकों और सरकार विरोधियों में झड़प हुई. कई सांसदों के घरों में आ लगा दी गई. प्रदर्शनकारियों ने महिंदा राजपक्षे के पैतृक घर में भी आग लगा दी.

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीपीएससी या इस तरह की राज्य की कोई प्रतियोगी परीक्षा रद्द होती है या रिजल्ट आने में देरी होती है, तो छात्रों के लिए ख़ास प्रावधान किए जाने चाहिए. इन वजहों से किसी परीक्षार्थी का कोई अवसर हाथ से निकलता है, तो उसे एक्सटेंशन मिलना चाहिए.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी बिहार में लोगों को असली मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है. बेरोज़गारी, महंगाई, ग़रीबी और जाति जनगणना जैसे मुद्दों पर बात नहीं हो रही है. सिर्फ़ हिंदू-मुस्लिम, लाउडस्पीकर, बुलडोज़र की बात हो रही है.

इससे पहले सोमवार को उन्होंने कहा था बिहार लोक सेवा आयोग का नाम ‘लीक’ आयोग होना चाहिए. उन्होंने नीतीश कुमार सरकार से उन उम्मीदवारों को मुआवज़ा देने की मांग की, जो लंबी दूरी तय कर परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने पहुँचे थे.

इस रविवार को पेपर लीक होने के कारण बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दी गई थी. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news