ताजा खबर

रेलमंत्री 16 नहीं 14 को आ रहे, सीएम से मुलाकात का कोई शेड्यूल नहीं
11-May-2022 11:46 AM
रेलमंत्री 16 नहीं 14 को आ रहे, सीएम से मुलाकात का कोई शेड्यूल नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 मई। 
केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव इस हफ्ते छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे है। उनके रायपुर दौरे की खबर सबसे पहले छत्तीसगढ़ अखबार ने 9 मई को प्रकाशित की थी।

रेल मंत्री के दौरे कार्यक्रम के शेड्यूल के मुताबिक वे भुवनेश्वर से छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। इस शेड्यूल में उनके छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है।
 

वैष्णव 13 मई को वे दिल्ली से भुवनेश्वर पहुंचेंगे। वहां वे बीजेपी ऑफिस में मीटिंग लेंगे। इसके बाद वे भुवनेश्वर से तलचर रेलवे स्टेशन तक रियरर विंडो इंस्पेक्शन करेंगे। इसके बाद वे झारसुगड़ा तक भी निरीक्षण करेंगे।
रात 11 बजे वे झारसुगड़ा से अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक 14 मई को वे सुबह 9 बजे से 10.30 तक अंबिकापुर में ही एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे 10.30 बजे अंबिकापुर से कोरबा के लिए रवाना होंगे?
कोरबा में वे एरिया साइडिंग का विजिट करेंगे। कोरबा में ही वे रिव्यू मीटिंग लेंगे। जिसमें कोरिया-रीवा का एरिया शामिल होगा। इसके बाद वे कोरबा रेलवे स्टेशन से रायपुर के लिए रवाना होंगे। रायपुर शाम 7.30 बजे पहुंचने के बाद वे रात करीब 8.20 बजे फ्लाईट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

तो अब रायपुर रेलवे स्टेशन हो जाएगा चकाचक
रेल मंत्री के इस दौरे को देखते हुए  रायपुर रेलवे स्टेशन में की सारी खामियों को दूर करने के निर्देश दे दिए गए है।  हालांकि वे चंद मिनटों तक ही रहेंगे। कोरबा से ट्रेन से स्टेशन आने के बाद दिल्ली वापसी के लिए एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे।  रेलमंत्री की नाराजग़ी से बचने आवश्यक तैयारियों के लिए रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी रेल मंत्री के दौरे से पहले अधिकारियों की मीटिंग शुरू हो गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news