अंतरराष्ट्रीय

इंडोनेशिया में नाव हादसा, 26 लोग अभी भी लापता
29-May-2022 9:13 AM
इंडोनेशिया में नाव हादसा, 26 लोग अभी भी लापता

इंडोनेशिया में सुलावेसी द्वीप से दूर मकस्सर जलडमरूमध्य में एक नाव के डूब जाने के बाद 26 लोग लापता हैं. नाव में 43 लोग सवार थे. इनमें से 17 लोगों को बचा लिया गया है.

यह नाव गुरुवार को मकस्सर बंदरगाह से रवाना हुई थी लेकिन मंजिल तक नहीं पहुंच पाई. समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ स्थानीय अधिकारियों ने आशंका जताई है कि खराब मौसम के बीच इस नाव का ईंधन खत्म हो गया.

'बैंकॉक पोस्ट' के मुताबिक़ 17 यात्रियों को टग बोट्स ने बचाया. उन्हें दक्षिण सुलावेसी के साउथ कलिमानतान और जेनेपोंतो ले जाया गया है. राहत और बचाव एजेंसी के प्रमुख जुनैदी ने शनिवार को कहा कि बचाव दल के 40 लोग लापता यात्रियों की तलाश में लगे हैं.

इंडोनेशिया के समुद्र में इस तरह के नाव हादसे अक्सर होते रहते हैं. इंडोनेशिया में हजारों द्वीप हैं लेकिन नाव और फेरी में सुरक्षा इंतजाम काफी लचर हैं.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news