अंतरराष्ट्रीय

'पति को कैसे मारें' की लेखिका अपने पति की हत्या की दोषी पाई गईं
30-May-2022 8:07 AM
'पति को कैसे मारें' की लेखिका अपने पति की हत्या की दोषी पाई गईं

जब कल्पना वास्तविकता बन गई. फ़ंतासी ने प्रेरणा का काम किया और उसने वो काम भी करवा डाला जिसके बारे में कभी केवल कल्पना की गई थी.

अमेरिका की एक अदालत ने बुधवार को पति की हत्या के आरोप में 71 साल की लेखिका नैन्सी क्रैम्पटन ब्रोफ़ी की सज़ा का एलान किया है. नैन्सी पर जून 2018 में अपने पति की हत्या करने का आरोप लगा था.

इस केस में जिस एक चीज़ की सबसे ज़्यादा चर्चा हुई, वो थी उनके ब्लॉग में लिखे एक पोस्ट की. लेखिका ब्रोफ़ी ने अपने ब्लॉग में कुछ समय पहले चौंकाने वाली बात लिखी थी. उनके इस ब्लॉग का शीर्षक था- 'हाउ टु मर्डर योर हसबैंड' यानी अपने पति की हत्या कैसे करें.

'मर्डर नहीं किया सिर्फ़ लिखने की प्रेरणा ढ़ूंढ़ रही थी'
इस ब्लॉग पोट में नैन्सी ने उन पांच मकसदों और माकूल हथियारों के बारे में बताया था, जिनका इस्तेमाल हत्या में हो सकता है.


उन्होंने लिखा कि अगर उनके रोमांटिक उपन्यासों के किसी कैरेक्टर को अपने पति की हत्या करनी हो, तो उसके पांच मकसद क्या होंगे और वे कौन से हथियार होंगे, जो हत्या के लिए बिल्कुल सही होंगे.

ऑरेगन में पोर्टलैंड की ज्यूरी ने उन्हें सेकेंड डिग्री मर्डर का दोषी पाया है. उन्होंने अपने 63 वर्षीय पति डेनियर ब्रोफ़ी के सीने में दो बार गोलियां चलाई थीं.

आरोप लगाने वाले वकील शॉन ओवरस्ट्रीट ने कहा कि लेखिका इस हत्या से पहले अपने आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं. उन्होंने इस बात के सबूत पेश किए कि क्रैम्पटन ने किस तरह अपने पति की हत्या की योजना बनाई

मुकदमे के दौरान ओवरस्ट्रीट ने कहा, "ये सिर्फ़ पैसों का मामला नहीं था. यह उस लाइफ़स्टाइल का भी मामला था, जिसकी चाहत नैन्सी को थी और उनके पति उन्हें यह मुहैया नहीं करा सकते थे."

हालांकि नैन्सी क्रैम्पटन ब्रोफ़ी ने कहा कि उन्होंने अपने पति की हत्या नहीं की है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल का सिक्योरिटी कैमरा सिर्फ़ ये दिखा रहा है कि वो लिखने के लिए प्रेरणा की तलाश कर रही हैं.

लेकिन वकील ओवरस्ट्रीट ने कहा कि हत्या में इस्तेमाल बंदूक गायब है, पुलिस का मानना है कि ये बंदूक एक धारावाहिक में जांच के लिए ख़रीदी गई थी. उन्होंने ये भी दावा किया है कि नैन्सी के पति ने लाखों डॉलर का बीमा कराया था और नैन्सी अपने पति की हत्या कर यह रक़म पाना चाहती थीं.

अभियोजक के मुताबिक़, नैन्सी ने पिछले सप्ताह कहा था कि उनकी आर्थिक दिक़्क़तें पति की मौत से काफ़ी पहले ही सुलझ चुकी थीं.

बहस के दौरान नैन्सी ने कहा, "आप लोग इसे मेरे लिखे से प्रेरित मान रहे हैं. लेकिन आप बताइए कि इसमें हत्या की प्रेरणा की बात कहां है. कोई भी संपादक कह सकता है कि आपको अपनी कहानी पर और मेहनत करने की ज़रूरत है. इसमें बहुत ज़्यादा गैप है."

नैन्सी का कहने का मतलब था कि ये कल्पना की बात थी और इससे प्रेरित होकर हत्या नहीं की गई.

फ़िलहाल नैन्सी के पास औपचारिक तौर पर सज़ा से जुड़ा कोई संदेश नहीं पहुंचा है. लेकिन इस मामले में उन्हें उम्रक़ैद की सज़ा हो सकती है. स्थानीय अख़बार द ओरेगोनियन के मुताबिक़, नैन्सी के वकील इसके ख़िलाफ़ अपील करेंगे.

नैन्सी की कहानियों में आज़माए जाने वाले तरीक़े
नैन्सी ने रोमांटिक उपन्यास लिखे हैं. इनमें महिला-पुरुष के बिगड़ते रिश्तों को दिखाया गया है और इन सस्पेंस भरी कहानियों में इसका ज़िक्र है कि पति या पत्नी की हत्या का सबसे अच्छा तरीक़ा क्या हो, जिससे किसी को रत्ती भर भी शक़ न हो.

'द रॉन्ग कॉप' नामक एक उपन्यास में उन्होंने एक महिला के बारे में लिखा है, जो अपनी शादीशुदा ज़िंदगी का हर दिन अपने पति की हत्या के नए-नए तरीक़ों के बारे में कल्पना करती रहती है.

'द रॉन्ग हसबैंड' नामक उपन्यास की मुख्य पात्र अपनी ही हत्या की झूठी कहानी गढ़कर मारपीट करने वाले पति से बचकर भागने की कोशिश करती है.

लेकिन 'हाउ टु मर्डर योर हस्बैंड' में लेखिका एक क़दम और आगे बढ़ जाती हैं. इसमें वो पति की हत्या के लिए भाड़े के हत्यारे लगाने से बचने की सलाह देती है. वो कहती है, "ऐसे कई हत्यारे पुलिस के सामने आपका कच्चा चिट्ठा खोल सकते हैं. इस मामले में अपने प्रेमी पर भरोसा न करें क्योंकि ये एक बुरा आइडिया है."

इसमें वो ज़हर देकर भी पति को मारने की सलाह भी नहीं देती. वो लिखती हैं कि "अगर यह हत्या मुझे आज़ाद करने के लिए है तो निश्चित तौर पर मैं आज़ाद होकर जेल में वक़्त नहीं बिताना चाहूंगी."

नैन्सी के पति डेनियल ब्रोफ़ी एक कुकिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाते थे. नैन्सी और उनके पति की 27 साल की शादीशुदा ज़िंदगी थी. नैन्सी ने अपने ब्लॉग में पति से अपने रिश्तों के रोमांटिक पहलू के बारे में भी खुलकर चर्चा की है.

हालांकि वो मानती हैं कि उनके रिश्तों में भी उतार-चढ़ाव के दौर आए और उन्होंने अच्छा वक्त और बुरा वक्त दोनों देखा.

डेनियल के छात्रों ने जब हाईस्कूल किचन में उनका खून से सना शव देखा तो हर कोई अचंभे में था. किसी को सूझ नहीं रहा था कि क्या किया जाए.

क्रैम्पटन ब्रोफी ने ख़ुद लिखा है कि "वो समझ नहीं पा रही हैं कि क्या किया जाए." हालांकि पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने जो हुआ, उसके प्रति नैन्सी की उदासीनता पर गौर किया.

'हाउ टु मर्डर योर हसबैंड' की लेखिका ने पति की हत्या के तरीक़ों और उसके कारणों जो ब्योरा दिया है और तरीक़े बताए गए हैं, उनमें बंदूक का इस्तेमाल शामिल है. साथ ही आर्थिक मुद्दों को भी पति की हत्या का कारण बताया गया है.

हालांकि उन्होंने पोस्ट में हथियारों को शोर करने वाला और झंझट में डालने वाला तरीक़ा बताया है, और कहा है कि हथियार चलाने के लिए कौशल की भी ज़रूरत होती है.

नैन्सी लिखती हैं, "मैं जानती हूं कि हममें से हर कोई कभी भी हत्या को तभी अंज़ाम देना चाहेगा, जब वो बेइंतहा तंग आ चुका होगा." (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news