अंतरराष्ट्रीय

ईरान में इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हुई
31-May-2022 9:42 AM
ईरान में इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हुई

दुबई, 31 मई। ईरान के दक्षिण-पश्चिमी शहर अबादान में पिछले हफ्ते इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरएनए’ के अनुसार, निर्माणाधीन टावर के मलबे से सोमवार को चार और शव निकाले गए, जिससे हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 33 पर पहुंच गई।

एजेंसी के मुताबिक, बचावकर्मी अब भी मलबा हटाने के काम में जुटे हैं और अन्य लोगों की तलाश जारी है।

इमारत ढहने की घटना से नाराज लोग अबादान में सड़कों पर उतर आए, जिससे इलाके की शांति व्यवस्था प्रभावित हुई। प्रदर्शनकारियों और दंगा रोधी पुलिस में कई बार झड़प भी हुई।

अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी ‘फारस’ ने बताया कि शोकाकुल लोग रविवार रात को घटनास्थल पर जमा हुए, तभी प्रदर्शनकारियों के एक वर्ग ने सरकारी टीवी की कैमरा टीम पर हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल का सहारा लेना पड़ा। (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news