अंतरराष्ट्रीय

नेपाल की बुद्धा एयरलाइंस का विमान तकनीकी गड़बड़ी के बाद काठमांडू लौटा
01-Jun-2022 4:59 PM
नेपाल की बुद्धा एयरलाइंस का विमान तकनीकी गड़बड़ी के बाद काठमांडू लौटा

काठमांडू, एक जून। नेपाल के काठमांडू से भद्रपुर के लिए बुधवार को उड़ान भरने वाला बुद्धा एयरलाइंस का एक विमान तकनीकी गड़बड़ी के बाद काठमांडू लौट आया। मीडिया की एक खबर में यह बताया गया है।

नेपाल की ‘माय रिपब्लिका’ समाचार वेबसाइट ने नागर विमानन कार्यालय का हवाला देते हुए कहा है कि त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला विमान टायर में गड़बड़ी का पता चलने के बाद लौट आया। नागर विमानन अधिकारियों के मुताबिक विमान ने पूर्वाह्न 10 बजकर 43 मिनट पर उड़ान भरी थी और तुरंत यह हवाई अड्डे पर लौट आया।

वेबसाइट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ दिन पहले ही तारा एयरलाइन का एक विमान पोखरा से उड़ान भरने के बाद मुस्तांग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में चार भारतीय, दो जर्मन, 13 नेपाली यात्रियों के अलावा चालक दल के तीन सदस्य थे।

नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के अनुसार, कनाडा में निर्मित टर्बोप्रॉप ट्विन ओटर 9एन-एईटी विमान खराब मौसम के कारण रविवार को 4,200 मीटर की ऊंचाई पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पर्वतीय देश होने के कारण, नेपाल के मौसम में हमेशा बदलाव होता रहता है और उचित मौसम पूर्वानुमान तंत्र के बिना पर्वतीय क्षेत्र में उड़ान संचालित करना मुश्किल होता है।

नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण ने मंगलवार को घरेलू उड़ानों को नियंत्रित करने वाले नियमों को कड़ा कर दिया और विमानन कंपनियों के लिए उड़ान के पूरे मार्ग में साफ मौसम रहना अनिवार्य कर दिया। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news