अंतरराष्ट्रीय

जॉनी डेप ने मुक़दमा जीता, अदालत ने एंबर हर्ड के आरोपों को झूठा पाया
02-Jun-2022 8:30 AM
जॉनी डेप ने मुक़दमा जीता, अदालत ने एंबर हर्ड के आरोपों को झूठा पाया

हॉलीवुड फ़िल्म पाइरेट्स ऑफ़ कैरिबियन्स फ़िल्म और सीरीज में काम कर चुके अभिनेता और तीन बार ऑस्कर के नामांकित अभिनेता जॉनी डेप ने अपनी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड से मानहानि का मुक़दमा जीत लिया है.

अदालत ने जॉनी डेप को मानहानि के नुकसान के बदले 15 मिलियन डॉलर के भुगतान का आदेश दिया है. इसमें 10 मिलियन डॉलर मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे जबकि पांच मिलियन डॉलर एंबर को दंड स्वरूप चुकाने होंगे.

वहीं अदालत ने एंबर हर्ड के दो मुक़दमे में माना कि जॉनी डेप ने उनकी कोई मानहानि नहीं की है, हालांकि तीसरे मुक़दमे में अदालत ने पाया कि जॉनी डेप ने अपने वकील के ज़रिए एंबर हर्ड की मानहानि की है, इसके लिए अदालत ने उन्हें मानहानि के बदले दो मिलियन डॉलर के भुगतान का आदेश दिया.

अदालत के फ़ैसले के बाद एंबर हर्ड ने अपने बयान में कहा है, "मैं अपनी निराशा शब्दों में जाहिर नहीं कर सकती. मेरा दिल टूट चुका है. पहाड़ जितने सबूत भी मेरे पूर्व पति की ताक़त, रसूख और दबदबे के सामने टिक नहीं पाए. मैं इसलिए भी निराश हूं कि इस फ़ैसले का असर दूसरी महिलाओं पर पड़ेगा. यह एक सेटबेक जैसा है. महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा को गंभीरता से लेने वाली बात के लिए भी यह सेटबैक है."

वहीं जॉनी डेप ने अपने बयान में कहा है कि शुरुआत से ही मामले का उद्देश्य सत्य को सामने लाना था, चाहे इसका नतीजा जो हो. सत्य को कभी मिटाया नहीं जा सकता.

हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड का कोर्ट केस बीते छह सप्ताह से सुर्ख़ियों में था. फ़ैसले के दिन एंबर हर्ड वर्जीनिया के कोर्ट रूम में मौजूद थीं जबकि जॉनी डेप अपने कंसर्ट का हवाला देते हुए फ़ैसले के दिन कोर्ट से दूर रहे.

क्या था मामला?
58 साल के जॉनी डेप ने अपनी पूर्व पत्नी और अभिनेत्री 36 साल की एंबर हर्ड पर मुक़दमा किया था. दरअसल 2018 में एंबर ने वाशिंगटन पोस्ट अख़बार में एक विस्तृत लेख लिखा था कि वो घरेलू हिंसा की शिकार हुई हैं हालाँकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था.

लेकिन जॉनी डेप ने कहा था कि ये लेख उनकी मानहानि करता है और इससे उनके करियर पर असर पड़ा है. इसके बाद जॉनी डेप ने अपनी पूर्व पत्नी पर 50 मिलियन डॉलर का मुक़दमा दायर कर दिया था. इसके बदले में एंबर ने भी 100 मिलियन डॉलर का केस किया था.

इसी मामले की सुनवाई सिविल केस की सुनवाई बीते छह सप्ताह से चल रही थी जिसका फ़ैसला बुधवार की मध्यरात्रि के बाद आया. अदालत ने यह माना है कि एंबर के लेख से जॉनी की मानहानि हुई थी. अदालत के मुताबिक एंबर का लिखा लेख झूठा और मानहानि करने वाला था.

अदालत ने यह भी माना है कि एंबर ने अपने शादी को लेकर जो बयान दिए थे वो झूठे थे.

इसको मामले को लेकर दुनिया भर में दिलचस्पी देखने को मिल रही थी. मामले की सुनवाई सात सदस्यों की ज्यूरी ने किया है, कोर्ट टीवी के मुताबिक इस ज्यूरी में पांच पुरुष और दो महिलाएं शामिल थीं. इससे पहले भी 2016 में एंबर हर्ड जॉनी डेप पर मारपीट का इल्ज़ाम लगा चुकी हैं.

पायरेट्स...के कलाकार जॉनी डेप का तलाक़ तय

जॉनी डेप-एंबर हर्ड की शादी
दोनों की मुलाक़ात 2011 में हॉलीवुड फ़िल्म 'द रम डायरी' के सेट पर हुई थी जो प्यूर्टो रिको में शूट हुई थी. कुछ साल बाद दोनों दोबारा फ़िल्म की पब्लिसिटी के दौरान मिले और वहीं से दोनों का रिश्ता शुरु हुआ. 2012 से दोनों डेट करने लगे और 2015 में दोनों की शादी हो गई.

शादी के 15 महीने के बाद दोनों ने कहा कि उनका रिश्ता ख़त्म हो गया है. एंबर हर्ड ने तलाक़ के लिए अर्ज़ी दी और चेहरे पर पिटाई के निशान दिखाते हुए जॉनी डेप के ख़िलाफ़ रेस्ट्रेनिंग ऑर्डर की दरख़्वास्त की थी. जॉनी डेप ने तलाक़ के बाद एंबर को सात मिलियन डॉलर दिए जिस पर एंबर ने कहा कि वो इस राशि को दान करना चाहती है. हालांकि जॉनी डेप की टीम इस दावे पर सवाल उठाए थे.

गवाही के दौरान एंबर हर्ड के आरोप-

"मेरे लिए हिंसा का चक्र 2012 से शुरु हो गया था. 2012 में जॉनी डेप ने पहली बार मुझ पर हमला किया जब मैं उनकी बाजू पर एक टैटू देखकर हँसने लगी थी. उन्होंने बाजू पर अभिनेत्री विनोना राइडर के नाम का टैटू बनवाया हुआ था जिससे उनका पहले संबंध था. मैं इसलिए हँसी क्योंकि मुझे लगा वो मज़ाक कर रहे हैं लेकिन उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा.

जॉनी डेप ऐसे इंसान हैं जो बहुत सद्भावना के साथ पेश आते हैं लेकिन शराब और ड्रग्स के असर के बाद वो बहुत ग़ुस्से में आ जाते हैं, उन्हें लगता था कि मैं किसी और के साथ रिश्ता बना रही हूँ.

जॉनी डेप ने ड्रग्स लेने की अपनी आदत को छिपाने की कोशिश की जिसमें कोकेन और शराब शामिल थी. वो मुझे मारते थे और फिर ग़ायब हो जाते थे. जब वो वापस आते थे तो नशे में नहीं होते थे और वो मुझसे कुछ ज़्यादा ही प्यार से बात करते थे और ये कहते हुए माफ़ी माँगते थे कि सब ठीक हो जाएगा. 2013 तक आते आते मैं अपने आप को बंटा हुआ महसूस करती थी. मैं जॉनी से प्यार करती थी लेकिन वो मेरी ज़िंदगी का सबसा ख़राब हिस्सा भी थे."

अपनी गवाही के दौरान एंबर ने एक घटना के बारे में बताया. वो और जॉनी छुट्टी पर थे. उन्होंने कहा, अचानक एक महिला आई, मेरी तरफ़ झुकी , अपना सिर मेरे कंधे पर रख दिया. मुझे लगा वो नशे में थे. इसके बाद जॉनी गुस्सा हो गए और चिल्लाने लगे और महिला के साथ झगड़ा हो गया. जब हम वापस आए तो जॉनी ड्रग्स ढूँढने लगे और मेरी अंडरवियर तक फाड़ दी.

( जॉनी डेप मारपीट के आरोपों से इनकार करते रहे हैं.)

गवाही के दौरान जॉनी डेप के आरोप-
"ऐसा लगता है कि एंबर हर्ड को जैसे हिंसा और टकराव की आदत और ज़रूरत थी. एंबर अक्सर मेरे खिलाफ़ अपमानजनक, चुभने वाली, टॉक्सिक और हिंसात्मक बातें और हिंसा भी करती थी. कभी कभी बात थप्पड़ तक रहती थी और कभी वो मेरे सर पर टीवी रिमोट या मेरे चेहरे पर वाइन का गिलास फ़ेंक देती थी. अगर मैंने किसी के साथ बुरा बर्ताव किया है तो वो मैं ख़ुद हूँ. एक बार जब मैं बिस्तर से उठा था तो बग़ल में एक अजीबोग़रीब चीज़ मिली, जो मनुष्य का मल था."

( 2018 में यूके में चले एक मुक़दमे में एंबर हर्ड इस आरोप से इनकार कर चुकी हैं )

जॉनी डेप के वकीलों का कहना है कि एग्रेशन और आक्रोश एंबर की तरफ़ से होता आया है और वो अपने करियर को बढ़ावा देने के लिए विक्टम या पीड़ित होने का दिखावा करती हैं.

जॉनी डेप का ड्रग्स लेने का मामला
केस में सुनवाई के दौरान जॉनी डेप ने कहा जब वो पीठ की चोट के लिए दवा लेते थे उसी दौरान उन्हें ओपिऑयड की लत लग गई जो उन्हें दिए जा रहे थे. उनका आरोप है कि जब वो ड्रग्स की लत छोड़ने की कोशिश कर रहे थे तो एंबर हर्ड उन्हें दवाई नहीं लेने देती थी जिससे विड्रॉल सिंपटम से निपटने में उन्हें मदद मिल सकती थी.

केस से जुड़े अन्य तथ्य और गवाही

  • जॉनी डेप से कोर्ट में 2013 के एक टेक्स्ट मैसेज पर सुनवाई हुई थी जो उन्होंने ब्रितानी एक्टर को भेजे थे. टेक्सट में लिखा था- उसका चेहरा जला डालते हैं, जलाने से पहले उसे डूबाएंगे. जब कोर्ट में जॉनी डेप से इस टेक्स्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि ये मॉन्टी पाथइन फ़िल्म से जुड़ी बाते हैं जिसमें चुड़ैलों को जलाने और डूबाने का ज़िक्र है. उनका कहना था कि वे दस साल की उम्र से ही ये फ़िल्म देखते आए हैं और वो मज़ाक भर था.
  • ज्यूरी में शामिल लोगों ने जॉनी डेप और एंबर के बीच की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सुनी थी जिसमें जॉनी डेप को भद्दी भाषा इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है. एक जगह एंबर हर्ड जॉनी डेप पर चिल्लाती हैं और कहती हैं कि वो सिगरेट किसी और पर रख पर बुझाए और जॉनी डेप उनके वज़न को लेकर एंबर से अपमानजनक बातें कह रहे हैं.
  • ज्यूरी ने इस पूर्व दंपति के थेरेपिस्ट की गवाही भी सुनी जिन्होंने कहा कि कैसे जॉनी और एंबर दोनों एक दूसरे के साथ बुरा बर्ताव कर रहे थे. उन मेडिकल कर्मचारियों ने भी गवाही दी है जिन्होंने जॉनी डेप का इलाज किया जब वो ड्रग्स की आदत छोड़ने की कोशिश कर रहे थे.
  • साइकॉलजिस्ट की गवाही - एंबर हर्ड की टीम की ओर से फ़ॉरेंसिक साइकॉलजिस्ट ने गवाही दी और कहा कि उन्हें लगता है कि एंबर घरेलू हिंसा का शिकार थी और उन्होंने कई बार एंबर से इस बारे में बात की है. जबकि जॉनी डेप की ओर से जिस साइकॉलजिस्ट को बुलाया गया था उन्होंने कहा था कि एंबर को दो तरह के पर्सनालिटी डिसऑर्डर हैं. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news