खेल

खेलो इंडिया युवा खेल: खेतिहर मजदूरों की बेटियों से सजी आंध्र की कबड्डी टीम ने की शानदार शुरुआत
05-Jun-2022 10:01 PM
खेलो इंडिया युवा खेल: खेतिहर मजदूरों की बेटियों से सजी आंध्र की कबड्डी टीम ने की शानदार शुरुआत

पंचकुला, 5 जून। खेलो इंडिया युवा खेल में भाग ले रही आंध्र प्रदेश की महिला कबड्डी टीम के 12 सदस्यों में से नौ खेत में काम करने वाले मजदूर की बेटियां है जिन्होंने शुक्रवार को शुरूआती मैच में छत्तीसगढ़ को 40-28 से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया।

इस मैच में 14 अंक बनाने वाली वंदना सूर्यकला ने कहा, ‘‘ इससे क्या फर्क पड़ता है कि मैं खेत में मजदूरी करने वाले की बेटी हूं। मुझे अपने माता-पिता पर गर्व है।

इन खेलों में पदार्पण कर रही इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ सभी का कोई पेशा होता है और मेरे माता-पिता पेशे से मजदूर हैं। मुझे उन पर बहुत गर्व है।’’

राज्य के विजयनगरम के पास कापूसम्भम की इस खिलाड़ी ने यहां के ताउ देवी लाल स्टेडियम में दमदार जीत के बाद कहा, ‘‘ मैंने एक धावक के रूप में शुरुआत की थी। जब मैं छोटी थी तो मैं खेतों में दौड़ती थी।  सात साल की उम्र में मैंने अपने सभी दोस्तों को कबड्डी  खेलते हुए देखकर इस खेल का रूख किया।’’

पदार्पण कर रही जीएनआर जूनियर कॉलेज की छात्रा मुनाकला देविका ने भी इसी तरह की बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने माता-पिता पर गर्व है और यह उनकी वजह से है कि हम यहां हैं। उन्होंने हमें खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया है। हमें परिवार का समर्थन मिला।’’ (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news