खेल

फ़्रेंच ओपनः रफ़ाएल नडाल फिर बने चैंपियन, रिकॉर्ड 14वीं बार जीता ख़िताब
06-Jun-2022 9:19 AM
फ़्रेंच ओपनः रफ़ाएल नडाल फिर बने चैंपियन, रिकॉर्ड 14वीं बार जीता ख़िताब

रफ़ाएल नडाल ने रिकॉर्ड चौदहवीं बार फ़्रेंच ओपन टेनिस का एकल ख़िताब अपने नाम कर लिया है. 36 वर्षीय स्पेन के रफ़ाएल नडाल ने फ़्रेंच ओपन के फ़ाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-0 से मात दी.

इस जीत के साथ रफ़ाएल के खाते में रिकॉर्ड 22 एकल ग्रैंड स्लैम ख़िताब आ गए हैं. साथ ही नडाल फ़्रेंच ओपन पुरुष एकल जीतने वाले सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी भी बन गए हैं.

लंबे वक़्त तक पैर की चोट से जूझ रहे नडाल ने कहा कि वो हर मैच को उसी शिद्दत के साथ खेलते हैं जैसे वो उनका आख़िरी मैच हो.

मैच ख़त्म होने के बाद उन्होंने कहा, "मेरे लिए ख़ुद इस पर यकीन करना मुश्किल है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि 36 साल की उम्र में अपने करियर में इस महत्वपूर्ण कोर्ट में एक और बार मुक़ाबले में हिस्सा ले सकूंगा."

"मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा लेकिन मैं लड़ना जारी रखूंगा."

इस जीत के साथ ही नडाल ने रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के मुक़ाबले ग्रैंड स्लैम एकल खिताब की कुल जीत की संख्या को और बड़ा कर लिया है.

जहां नडाल का यह 22वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब है वहीं फेडरर और जोकोविच ने कुल 20-20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. (bbc.com)

Social embed from twitter
twitter

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news