ताजा खबर

सुब्रमण्यम स्वामी बोले- अरब देशों के सामने झुकी रहती है मोदी सरकार
08-Jun-2022 11:10 AM
सुब्रमण्यम स्वामी बोले- अरब देशों के सामने झुकी रहती है मोदी सरकार

 

पैग़ंबर मोहम्मद पर टीवी डिबेट के दौरान की गई टिप्पणी से नाराज़ इस्लामिक देशों के बयान और उसके बाद बीजेपी की कार्रवाई को लेकर राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया है,"मोदी सरकार अरब देशों के सामने खड़ी नहीं हो सकती. भारत सरकार ने इसराइल के ख़िलाफ़ और आतंकवादी हमास के पक्ष में मतदान किया था. अफ़गानिस्तान संकट के समय भारत सरकार क़तर से गुहार लगा रही थी कि वो तालिबान के साथ भारत को भी एक पार्टी बनाए. दुबई को काले धन का अड्डा माना जाता है और उसका बीसीसीआई पर नियंत्रण है. और चाहिए?"

नूपुर शर्मा ने एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट शो में पैग़ंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. नूपुर शर्मा के अलावा बीजेपी के एक और प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने भी पैग़ंबर को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था.

इन दोनों की टिप्पणी को लेकर अरब के इस्लामिक देशों से तीखी प्रतिक्रिया आई. क़तर ने तो भारत से माफ़ी मांगने के लिए कहा. विवाद बढ़ता देख बीजेपी ने कहा कि यह पार्टी की राय नहीं है और नूपुर शर्मा को निलंबित किया और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से बाहर कर दिया गया. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news