ताजा खबर

अचानकमार के कैमरे में कैद हुआ टाइगर, वन्यजीव प्रेमियों ने खुशी जताई
09-Jun-2022 1:25 PM
 अचानकमार के कैमरे में कैद हुआ टाइगर, वन्यजीव प्रेमियों ने खुशी जताई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 9 जून।
मुंगेली जिले के अचानकमार टाइगर रिजर्व में लगाए गए कैमरे में टाइगर कैप्चर हुआ है।

कैमरे की फोटो के नीचे दर्ज तारीख के अनुसार यह  3 जून 2022 की तस्वीर है। उसकी उम्र 6 साल के आसपास होने का अनुमान है।
एटीआर के फील्ड डायरेक्टर एस.जगदीशन ने जानकारी दी है कि इस बाघ को बाद में वन कर्मचारियों ने भी देखा है। वह पूरी तरह स्वस्थ है।
सुरक्षा के मद्देनजर उसके लोकेशन की जानकारी वन विभाग ने नहीं दी है।

अचानकमार में टाइगर की तस्वीर वहां लगाए गए ट्रैप कैमरे में काफी दिन बाद दर्ज हुई है। हालांकि कई सैलानियों ने यहां कई बार टाइगर देखने का दावा किया है। अचानकमार में बाघों की वास्तविक संख्या कितनी है, उस पर भी आधिकारिक जानकारी नहीं है। लंबे समय बाद टाइगर दिखने पर यहां के वन्यजीव प्रेमियों ने खुशी जताई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news