ताजा खबर

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग: आईआईएससी, आईआईटी दिल्ली और बॉम्बे, टॉप 200 में, कुल 41 भारतीय संस्थानों को स्थान
09-Jun-2022 1:49 PM
क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग: आईआईएससी, आईआईटी दिल्ली और बॉम्बे, टॉप 200 में, कुल 41 भारतीय संस्थानों को स्थान

नई दिल्ली, 9 जून | गुरुवार को जारी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 संस्करण में भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु (आईआईएससी) भारत का नंबर वन संस्थान बना है। उसने विश्व स्तर पर 155वीं रैंक हासिल की है। भारतीय विज्ञान संस्थान पिछले वर्ष 186वें नंबर पर था इस बार 31 पायदान बढ़कर इसने 155वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं आईआईटी बॉम्बे 172वें और आईआईटी दिल्ली ने भी 174 की बेहतर रैंक के साथ विश्व स्तर पर 1422 संस्थानों में से शीर्ष 200 वैश्विक संस्थानों में जगह बनाई। विश्व स्तर पर क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग द्वारा कुल 2462 संस्थानों का विश्लेषण किया गया और 1422 संस्थानों को स्थान दिया गया है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 संस्करण में कुल 41 भारतीय संस्थानों को स्थान दिया गया था, जिनमें से इस वर्ष 7 नए प्रवेशकर्ता हैं।

 


क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के अनुसार टॉप 400 में जगह बनाने वाले भारतीय संस्थानों में आईआईटी मद्रास (250 रैंक), आईआईटी कानपुर (264), आईआईटी खड़गपुर (270), आईआईटी रुड़की (369), आईआईटी गुवाहाटी (384) और आईआईटी इंदौर 396 वीं रैंक पर आया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जैसी देश की सबसे लोकप्रिय सेंट्रल यूनीवर्सिटी की क्यूएस रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली विश्वविद्यालय पिछली बार 501-510 की श्रेणी में था लेकिन इस बार गिरावट दिखाते हुए यह क्यूएस रैंकिंग में 521-530 की श्रेणी में आ गया है। जेएनयू जो बीते वर्ष तक को क्यूएस रैंकिंग में 561-570 श्रेणी में था, इस बार 601-650 की श्रेणी में है। इसी तरह जामिया मिलिया इस्लामिया की रैकिग भी गिरी है।

वहीं आईआईटी दिल्ली ने अपने 2022 के मुकाबले क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में 11 स्थानों का सुधार किया। 2014 के बाद से आईआईटी दिल्ली क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 48 स्थान ऊपर आ गया है।

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में वैश्विक स्तर पर आईआईटी दिल्ली की 174 रैंक के बारे में बोलते हुए, प्रोफेसर पीवी राव, डीन, योजना और प्रमुख, रैंकिंग, आईआईटी दिल्ली ने कहा, पिछले दो वर्षों के दौरान, आईआईटी दिल्ली ने क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 19 पदों से अपनी रैंक में सुधार किया है। कई नए अंत विषय शैक्षणिक कार्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ सहयोगी संयुक्त डिग्री कार्यक्रम शुरू किए गए हैं, जिन्होंने परिणाम-आधारित क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग मापदंडों में बेहतर प्रदर्शन में योगदान दिया है।

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के अनुसार, आईआईटी दिल्ली अब वैश्विक स्तर के शीर्ष 12.2 प्रतिशत संस्थानों में से एक है। जबकि 2014 में आईआईटी दिल्ली ने विश्व के 25.8 प्रतिशत प्रतिष्ठित संस्थानों के समूह का हिस्सा था। आईआईटी दिल्ली ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में 46.5 के समग्र स्कोर के साथ अपने पिछले वर्ष के कुल 45.9 के स्कोर से बेहतर प्रदर्शन दिखाया है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली की नियोक्ता अकादमिक प्रतिष्ठा और नियोक्ता प्रतिष्ठा में रैंक में पिछले वर्ष की तुलना में क्रमश 12 और 23 पदों का सुधार हुआ है। इसके अलावा, आईआईटी दिल्ली ने 2.6 के स्कोर के साथ अंतरराष्ट्रीय संकाय अनुपात में सुधार किया है। संकाय छात्र अनुपात (प्रति 100 छात्र संकाय स्टाफ) के लिए माध्यिका 8.9 थी जो कि 7.9 के वैश्विक औसत से ऊपर है। आईआईटी दिल्ली के लिए प्रति फैकल्टी (सामान्यीकृत प्रशस्ति पत्र प्रति संकाय सदस्य) के लिए माध्यिका 131.4 है जो 43.3 के वैश्विक माध्यिका से बहुत ऊपर है।

इससे पहले विषयवार जारी की गई क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी श्रेणी के पांच शैक्षणिक कार्यक्रमों ने दुनिया के शीर्ष 100 शैक्षणिक संस्थानों में जगह बनाई थी। इन पांच अकादमिक कार्यक्रमों में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, केमिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग शामिल हैं। संस्थान के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कार्यक्रम ने 56वां रैंक (समग्र स्कोर 77.5), मैकेनिकल इंजीनियरिंग 64वां (समग्र स्कोर 76.6), कंप्यूटर साइंस 65वां (समग्र स्कोर 71.0), केमिकल इंजीनियरिंग 92वां (74.5 का समग्र स्कोर) हासिल किया और सिविल इंजीनियरिंग 51वें स्थान पर रहा। (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news