ताजा खबर

महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर, एक बच्चे ने कैसे दी परदेस एक्ट्रेस को लड़ने की ताकत?
09-Jun-2022 4:00 PM
महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर, एक बच्चे ने कैसे दी परदेस एक्ट्रेस को लड़ने की ताकत?

नई दिल्ली, 9 जून ।  अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर महिमा का वीडियो शेयर करके इस बारे में जानकारी दी है.

महिमा इस वीडियो में बताती हैं, ''मुझे कोई लक्षण नहीं थे. मैं हर साल अपने रेगुलर टेस्ट करवाया करती थी. इसी दौरान मुझे सलाह मिली कि मुझे अपना टेस्ट करवाना चाहिए. मैंने जैसे ही ये सुना मैं बिना किसी को साथ लिए डॉक्टर के पास गई. वहां डॉक्टर्स ने मेरी जांच की और ये पता चला कि मुझे ब्रेस्ट कैंसर है.'' महिमा इस वीडियो में कई और बातें भी कहती हैं, पढ़िए.
महिमा ने महिलाओं को क्या संदेश दिया?

    मैंने महिलाओं से सीखा है. ऐसी महिलाएं जो कीमो कराने आ रही थीं और उन्होंने मुझे बताया कि वह सीधे काम पर जा रही हैं.
    मैंने उनसे पूछा भी कि क्या आपकी कंपनी ऑफ नहीं देती? लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि उनकी कंपनी ने उन्हें ऑफ दिया. वो बस एक सामान्य ज़िंदगी चाहती हैं इसलिए वह काम पर जा रही हैं.

इस वीडियो की शुरुआत में अनुपम खेर महिमा से सवाल करते हैं और इसी दौरान महिमा अपने अनुभव भी साझा करती हैं.
     मैंने जब अपने बालों को खोया तो इत्तेफ़ाक से मेरे पास कई कॉल्स आने लगे. ये कॉल्स वेब सिरीज़ में रोल के लिए भी थे.

    मैंने पूछा कि क्या मैं विग के साथ सेट पर आ सकती हूं, जिस पर आपने (अनुपम खेर) पूछा कि विग के साथ क्यों आओगी? तुम जैसी हो, वैसी आओ.
अपने परिवार से मिले समर्थन पर महिमा कहती हैं, ''मेरी फैमिली में सभी लोग बहादुर हैं, मैं ऐसी नहीं थी. मैं हमेशा रोती रहती थी. फिर मेरी मुलाक़ात एक छोटे बच्चे से हुई. मैंने उसकी आवाज़ सुनी और उसने मुझे ताकत दी. कीमो के दौरान मैंने उसे देखा और मैंने उससे बात करने की कोशिश की. मैंने कहा- आपकी दवाई इतनी सी है और मेरी दवाई तो इतनी ज़्यादा है. उसने मुझे कहा- इसी से तो ठीक होते हैं. ''

महिमा ने कहा, ''मैंने उसको बोला कि बहुत तकलीफ़ होती है. मैं लेटी रहती हूं. उसने मुझे कहा- मैं पांच दिन लेटता हूं सिर्फ़. इसके बाद मैं खेलता हूं.''

इस पर अनुपम खे़र ने महिमा के लिए कहा- तुम मेरी हीरो हो.

    सब कह रहे थे कि यह तो ख़ुशी की बात है कि जल्दी पता लग गया, तुम रो क्यों रही हो? लेकिन आप कैंसर शब्द सुनकर ही डर जाते हैं. यही वजह रही कि मैंने अपने पैरेंट्स से भी यह शेयर नहीं किया.
    मैं उनके साथ रहती हूं. मैंने अपनी मम्मी को ऐसे बताया कि मेरे ब्रेस्ट में लम्प है, इसलिए मैं आपको पिछले 10 दिन से देखने नहीं आई. उनका ब्लड प्रेशर गड़बड़ा गया. उनको अस्पताल तक ले जाना पड़ा.

आगे जानिए महिमा ने अपनी बीमारी के बारे में क्या कुछ साझा किया और कैसा रहा महिमा का फ़िल्मी करियर. साथ ही आपको बताएंगे कि ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में कम उम्र की लड़कियां भी क्यों आ रही हैं?

महिमा चौधरी के करियर पर नज़र
लाइन

    महिमा ने अपने करियर की शुरुआत सुभाष घई की फ़िल्म परदेस से की थी. ये फ़िल्म 1997 में रिलीज़ हुई थी.
    परदेस फ़िल्म के लिए महिमा को फ़िल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
    महिमा चौधरी ने दिल क्या करे, दाग, धड़कन, कुरुक्षेत्र, दिल है तुम्हारा, लज्जा, तेरे नाम, ओम जय जगदीश हरे जैसी कई फ़िल्मों में काम किया है.
    महिमा कुछ फ़िल्मों में छोटे से रोल में भी नज़र आ चुकी हैं. जैसे- बागबान और एलओसी.
    साल 1973 में महिमा का जन्म बंगाल में हुआ था. महिमा का बचपन दार्जलिंग में बीता था. महिमा शुरू में बांग्ला फ़िल्में ही करना चाहती थीं.
    महिमा ने साल 2006 में शादी की थी लेकिन 2013 में पति बॉबी मुखर्जी से उनका रिश्ता टूट गया.
भारतीय महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर

एम्स में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में प्रोफ़ेसर डॉक्टर एसवीएस देव कहते हैं कि पिछले दस से पंद्रह साल में युवा महिलाओं में कैंसर के मामले ज़्यादा सामने आ रहे हैं.

    युवा महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में वे महिलाएं शामिल हैं जिनकी उम्र 40 साल से कम हैं. इनमे सबसे कम उम्र की महिलाएं 20 से 30 साल की हैं जिनमें कैंसर पाया जाता है.
    सबसे कम उम्र की श्रेणी की बात करें तो इनमें दो से तीन प्रतिशत कैंसर के मामले आते हैं और अगर युवा श्रेणी की बात करें तो ये मामले 15 प्रतिशत हैं.
    40-45 साल की उम्र की महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले बढ़कर 30 फीसदी तक पहुंच जाते हैं और 44 से 50 साल की महिलाओं में ऐसे मामले 16 प्रतिशत पाए जाते हैं.
    आईसीएमआर और एनसीडीआईआर की रिपोर्ट: साल 2025 में कैंसर के मामले बढ़कर 15.7 लाख तक पहुंच जाएंगे.
    डॉक्टरों का कहना है कि कैंसर के इलाज के समय चलने वाली कीमोथेरेपी का असर महिलाओं की फर्टिलीटी यानी प्रजनन क्षमता पर पड़ सकता है.

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण कैसे पहचानें?

    स्तन में गांठ या लंप होना

    अगर ब्रेस्ट में किसी प्रकार की सूजन दिखाई दे

    ब्रेस्ट की त्वचा में किसी प्रकार का परिवर्तन दिखाई दे मसलन वहां जलन, लाल पड़ना या त्वचा का सख्त़ होना

    निप्पल से रिसाव होता पदार्थ निकलता दिखे   (www.bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news