ताजा खबर

नूपुर शर्मा मामले में ममता बनर्जी की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा है उन्होंने
09-Jun-2022 5:29 PM
नूपुर शर्मा मामले में ममता बनर्जी की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा है उन्होंने

TWITTER@NUPURSHARMABJP

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेताओं को गिरफ्तार करने की मांग की है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मैं कुछ बीजेपी नेताओं के हाल ही में दिए आपत्तिजनक बयानों की निंदा करती हूँ. इससे ना सिर्फ हिंसा फैली है बल्कि देश के ताने बाने को तोड़ा गया है. जिससे शांति और सौहार्द को नुकसान पहुँचा है.”

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि भाजपा के उन नेताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ताकि देश की एकता बनी रहे और लोगों को मानसिक पीड़ा का सामना ना करना पड़े.

उन्होंने कहा- मेरी मांग है कि भाजपा के इन नेताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ताकि देश की एकता भंग न हो और लोगों को मानसिक पीड़ा का सामना न करना पड़े.

बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में एक टीवी डिबेट के दौरान भड़काऊ टिप्पणी की थी जिसके बाद हिंसा और मुस्लिम देशों में नाराज़गी का सिलसिला शुरू हुआ.

हालांकि बीजेपी ने इसके बाद नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित और दिल्ली भाजपा के मीडिया सेल प्रमुख नवीन कुमार जिंदल की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी थी.

नूपुर शर्मा के बयान के बाद कई मुस्लिम देशों ने अपनी नाराज़गी व्यक्त की. सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन जैसे देशों ने भारत के राजदूतों को तलब किया.

खाड़ी के कई देशों में बयान से नाराज़गी की वजह से भारतीय सामान को दुकानों और शापिंग कॉम्प्लेक्स से हटाया जाने लगा. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news