ताजा खबर

महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव में नवाब मलिक और अनिल देशमुख को वोटिंग की नहीं मिली अनुमति
09-Jun-2022 5:51 PM
महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव में नवाब मलिक और अनिल देशमुख को वोटिंग की नहीं मिली अनुमति

महाराष्ट्र में स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने नवाब मलिक और अनिल देशमुख को राज्यसभा चुनाव में मतदान करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. नवाब मलिक अब भी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं, जबकि अनिल देशमुख इस्तीफ़ा दे चुके हैं. इन दोनों ने राज्यसभा चुनाव में मतदान करने की अनुमति मांगी थी. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के वकील ने जल्द से जल्द आदेश की कॉपी मांगी है, ताकि वे इस मामले में हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटा सकें.

नवाब मलिक और अनिल देशमुख मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में हैं. महाराष्ट्र में राज्यसभा के छह सीटों के लिए 10 जून को मतदान है. लेकिन सात उम्मीदवारों के मैदान में आने के कारण मुक़ाबला रोचक हो गया है. बीजेपी ने सबसे अधिक तीन उम्मीदवार उतारे हैं. ये हैं- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक. सत्ताधारी पार्टी शिवसेना ने दो उम्मीदवार संजय राउत और संजय पवार को मैदान में उतारा है. जबकि एनसीपी ने प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को उम्मीदवार बनाया है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news