ताजा खबर

बीएसपी में फिर हादसा, ठेका मजदूरके सिर पर गिरा पाइप-मौत
09-Jun-2022 7:22 PM
बीएसपी में फिर हादसा, ठेका मजदूरके सिर पर गिरा पाइप-मौत

लगातार हो रहे हादसों से यूनियनों में आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 9 जून।
आज दोपहर भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस 2 के कनवर्टर शॉप 1 में लॉन्सिंग पाइप लगाते समय हुए हादसे में एक ठेका मजदूर की मौत हो गई। बीएसपी में लगातार दुर्घटना का सिलसिला जारी है। जिससे यूनियनों के द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया है।

संयंत्र सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर को स्टील मेल्टिंग शॉप 2 के कनवर्टर शॉप 1 में लॉन्सिंग पाइप को बदलने का काम चल रहा था। इसके लिए लॉन्सिंग पाइप को क्रेन की मदद से चेन के माध्यम से ऊपर उठाया गया था। परंतु चेन टूटने से पाइप नीचे काम कर रहे मजदूर अर्जुन साहू के सिर पर गिर गया। इस हादसे में लहूलुहान अर्जुन साहू को इलाज के लिए मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अर्जुन साहू पिता पूनम साहू (42 वर्ष) अर्ध कुशल श्रमिक था। ठेका कंपनी एमजे इंटरप्राइजेस का कर्मचारी था। वह बजरंग चौक डुंडेरा का रहने वाला था। इन दुर्घटनाओं को लेकर यूनियन के द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया है।

भिलाई इस्पात संयंत्र सहित सेल के विभिन्न इकाइयों में पिछले कुछ दिनों से दुर्घटनाओं में आई वृद्धि को लेकर स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (इस्पात उद्योग में सीटू संबंद्धित यूनियनों एवं स्वतंत्र यूनियनों का फेडरेशन) काफी गंभीर है। दुर्घटनाओं में अचानक आई इस वृद्धि के कारणों को जानने एवं रोकने हेतु प्रबंधन से आवश्यक उपाय की मांग करने के लिए सभी इकाइयों ने दुर्घटना स्थलों का दौरा करने का निर्णय लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news