ताजा खबर

नम्बाला और हिड़मा समेत 21 नक्सलियों पर इनाम घोषित
09-Jun-2022 8:17 PM
नम्बाला और हिड़मा समेत 21 नक्सलियों पर इनाम घोषित

  नम्बाला केशव राव पर 50 लाख तो माओवादी कमांडर हिड़मा पर 25 लाख का इनाम  

एनआईए को झीरम घटना में शामिल नक्सलियों की तलाश

रायपुर, 9 जून। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में नक्सल गतिविधि में सक्रिय 21 माओवादियों की तलाश में है। एनआईए ने अब इन माओवादियों के खिलाफ इनाम की भी घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक इन माओवादियों की संलिप्तता झीरम घटना समेत अनेक नक्सल वारदातों में रही है। एनआईए की ओर से जारी पत्र के अनुसार नम्बाला केशव राव उर्फ गगन्ना के खिलाफ 50 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है तो वहीं माओवादी कमांडर हिड़मा उर्फ हिड़मन्ना उर्फ माड़वी हिड़म उर्फ हिडमालु उर्फ संतोष के खिलाफ 25 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। वहीं दो माओवादियों के खिलाफ 7-7 लाख रुपये, चार माओवादियों पर 5 लाख रुपये, तीन माओवादियों पर 2.50 लाख रुपये, आठ माओवादियों पर 1 लाख रुपये एवं दो माओवादियों पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।

गौरतलब है कि 25 मई 2013 को छत्तीसगढ़ के झीरम में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं समेत कुल 32 लोग शहीद हुए थे। इस घटना की विवेचना का जिम्मा जांच एजेंसी एनआईए को सौंपा गया था। इस मामले में एनआईए ने अपनी जांच पूरी कर ली है। वहीं झीरम घटना समेत अलग-अलग अनेक नक्सल वारदातों में संलिप्त रहे माओवादियों की तलाश शुरू कर दी है। एनआईए ने कुल 21 नामों की वांटेड सूची जारी की है। साथ ही उनके खिलाफ इनाम की भी घोषणा करते हुए मामले में आम लोगों से भी सहयोग मांगा है। एनआईए की ओर से जारी वांटेड सूची में शामिल माओवादियों की सूचना देने वालों को यह इनामी राशि दी जाएगी। वहीं सूचना देने या गिरफ्तार कराने में सहयोग देने वालों के नाम और पहचान को गुप्त भी रखा जाएगा। एनआईए को इस संबंध में सूचना दूरभाष नंबर 011-24368800 एवं 94255-21773 या 0771-2972535 पर अथवा ई-मेल : [email protected], [email protected] पर दी जा सकती है। वहीं "पुलिस अधीक्षक, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण, डी-1, ऑफिसर्स बंगला, मौलश्री विहार, रायपुर (छत्तीसगढ़) पिन -492006" के पते पर पत्राचार के माध्यम से भी सूचित किया जा सकता है।

एनआईए द्वारा जारी पत्र के अनुसार नम्बाला केशव राव उर्फ गगन्ना उर्फ बसवराज उर्फ प्रकाश उर्फ कृष्णा उर्फ विजय उर्फ केशव उर्फ राजू उर्फ उमेश पिता - स्व. वाशुदेव राव (उम्र 65 वर्ष) निवासी - जियानपेंटा, मोंडल कोटाम्बली, जिला - श्रीकाकुलम (आंधप्रदेश) के खिलाफ 50 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। वहीं माओवादी कमांडर हिड़मा उर्फ हिड़मन्ना उर्फ माड़वी हिड़म उर्फ हिडमालु उर्फ संतोष पिता - पोडियम सोमा उर्फ दुग्गावडे (उम्र 51 वर्ष) निवासी - पूवर्ती, थाना - जगरगुंडा, जिला सुकमा (छत्तीसगढ़) के खिलाफ 25 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। इनके अलावा तिपिरी तिरुपति उर्फ देवजी उर्फ चेतन उर्फ संजीव उर्फ रमेश उर्फ देवनन्ना उर्फ कुम्मा दादा और पाकाहनुन्तरु उर्फ गणेश उइके उर्फ गनेशन्ना उर्फ राजेश तिवारी पर 7-7 लाख रुपये, चार माओवादी भगत हेमला उर्फ बदरू., बारसे सुक्का उर्फ देवा उर्फ देवनन्ना, जयलाल मंडावी उर्फ गंगा और सोमा सोढ़ी उर्फ सुरेन्दर उर्फ माड़वी सीमा उर्फ मड़कामी पर 5-5 लाख रुपये, तीन माओवादी तेलम आयतु उर्फ आयतु डोडी, कुरसम सन्नी उर्फ  कोसी उर्फ लच्छी एवं बदरू मोड़ियाम उर्फ मंगतू उर्फ किशन पर ढाई-ढाई लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। वहीं आठ माओवादी मोड़ियाम रमेश उर्फ लच्छू, सरिता केकम उर्फ मिटाकी, सोमी पोटाम उर्फ सोनी पोटाम उर्फ सोमे पोटाम, कुम्मा गोंदे उर्फ  गुड्डू उर्फ प्रदीप, कामेश कवासी, कोरसा सन्नी उर्फ सन्नी कोरसम उर्फ सन्नी हेमला, कोरसा लक्खू उर्फ लक्खू और मंगली कोसा उर्फ मंगली मोड़ियाम के खिलाफ 1-1 लाख रुपये एवं दो माओवादी सन्नू वेट्टी व मड्डा मड़कामी पर 50-50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news