ताजा खबर

बस्तर के नगरनार में बैठेंगे एनएमडीसी के तकनीकी निदेशक
10-Jun-2022 12:44 PM
बस्तर के नगरनार में बैठेंगे एनएमडीसी के तकनीकी निदेशक

   स्टील प्लांट की कमीशनिंग में आएगी तेजी    

रायपुर,  10  जून । एनएमडीसी के तकनीकी निदेशक और नगरनार स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक सोमनाथ नंदी अब नगरनार स्टील प्लांट बस्तर में बैठेंगे। नगरनार स्टील प्लांट के कमीशनिंग प्रक्रिया की निगरानी और कमीशनिंग प्रक्रिया को तय समय में सुचारू ढंग से संपन्न करने के लिए एनएमडीसी द्वारा यह निर्णय लिया गया है। सोमनाथ नंदी को भिलाई स्टील प्लांट जैसे वृहत इस्पात संयंत्र के संचालन का प्रत्यक्ष अनुभव है जिसका लाभ निश्चित रूप से नगरनार स्टील प्लांट को भी मिलेगा।

जानकार सूत्रों के अनुसार बस्तर में एनएमडीसी द्वारा स्थापित किए जा रहे नगरनार स्टील प्लांट की कमीशनिंग के लिए केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के अधीन काम करने वाली शासकीय एजेंसी मेकान की टीम पहले से ही काम कर रही है। जबकि एनएमडीसी की तरफ से अधिशासी निदेशक प्रशांत दास नगरनार स्टील प्लांट का काम देख रहे हे। संकेतों से यह लग रहा है कि मेकान के काम करने की गति से संभवत: एनएमडीसी प्रबंधन की अपेक्षाएं पूरी नहीं हो पा रही है।
इस संदर्भ में भी एनएमडीसी की तरफ से तकनीकी निदेशक सोमनाथ नंदी के नगरनार में पदस्थापना के बाद उच्च स्तरीय निर्णय लेने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी और प्लांट की कमीशनिंग की प्रक्रिया भी तेज होगी।

गौरतलब है कि 3 मिलीयन टन सालाना उत्पादन क्षमता के नगरनार स्टील प्लांट का उत्पादन इसी साल से शुरू होना है इसके लिए स्टील प्लांट के विभिन्न संयंत्रों के परीक्षण का कार्य चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि साल के अंत तक प्लांट में स्टील का उत्पादन शुरू हो जाएगा।

नगरनार स्टील प्लांट एनएमडीसी की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिस पर एनएमडीसी की तरफ से करीब 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। इस परियोजना के पूर्ण होने पर बस्तर जिले के स्थानीय निवासियों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर न केवल रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा बल्कि स्थानीय क्षेत्र का विकास भी तेजी के साथ होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news