ताजा खबर

जम्मू: ईदगाह मस्जिद के पास जमा हुए लोग, भड़काऊ बयान मामले में दो एफ़आईआर दर्ज
10-Jun-2022 2:01 PM
जम्मू: ईदगाह मस्जिद के पास जमा हुए लोग, भड़काऊ बयान मामले में दो एफ़आईआर दर्ज

-मोहित कंधारी

जम्मू के डोडा ज़िले के भद्रवाह कस्बे में मस्जिद से भड़काऊ बयान के मामले के बाद इलाक़े में कर्फ़्यू लगा दिया गया है.

भ्रामक ख़बरें और अफ़वाहों को फैलने से रोकने के लिए डोडा ज़िले में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई हैं.

इलाक़े में तनाव को देखते हुए ज़िला प्रशासन ने रामबन और किश्तवाड़ में धारा 144 लागू कर दी है.

भद्रवाह में, ईदगाह क्षेत्र के बाहर दर्जनों की संख्या में लोग जमा हुए थे लेकिन पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच बातचीत के बाद भीड़ हट गई है.

अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) भद्रवाह, चौधरी दिल मीर ने बीबीसी को बताया, "ईदगाह क्षेत्र में लोगों की भीड़/जमाव को शांतिपूर्वक हटा दिया गया है."

एडीसी चौधरी दिल मीर ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना या हिंसा को रोकने के लिए इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

इससे पूर्व ईदगाह परिसर को घेरकर खड़े लोगों ने वापस जाने से मना कर दिया था. उनकी मांग थी कि भड़काऊ बयान देने वालों को तत्काल गिरफ़्तार किया जाए.

चौधरी दिल मीर ने बताया, "हमने स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया है कि इस मामले में शामिल शख़्स के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में अभी तक दो एफ़आईआर दर्ज की गई हैं." (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news