ताजा खबर

राज्यसभा चुनावः चार राज्यों की 16 सीटों पर आज मतदान, इन बड़े दिग्गजों की किस्मत दाँव पर
10-Jun-2022 2:02 PM
राज्यसभा चुनावः चार राज्यों की 16 सीटों पर आज मतदान, इन बड़े दिग्गजों की किस्मत दाँव पर

राज्यसभा की 57 सीटों में से 16 सीटों के लिए आज चुनाव होने हैं. 41 सीटों पर पहले ही उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत हो चुकी है.

शुक्रवार को जिन 16 सीटों पर चुनाव होना है वो महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक और हरियाणा में हैं.

मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा.

इस बीच महाराष्ट्र में एआईएमआईएम ने राज्यसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को वोट देने की घोषणा की है.

महाराष्ट्र में आज 6 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होने हैं. यहां निर्दलीय विधायकों की भूमिका अहम मानी जा रही है.

राजस्थान में 4 सीटों के लिए वोटिंग होनी है. कांग्रेस के तीन, बीजेपी के एक और एक बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं.

राज्य में 200 विधानसभा सीटें हैं.

इस बीच सुभाष चंद्रा क्रॉस वोटिंग के ज़रिए अपनी जीत का दावा कर चुके हैं.

कर्नाटक में राज्यसभा 4 सीटों के लिए चुनाव होना है.

कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं. बीजेपी के पास 122 सदस्य हैं जबकि उसके पास एक-दो स्वतंत्र विधायकों का भी समर्थन है. कांग्रेस के पास 69 विधायक हैं और एक स्वतंत्र विधायक का समर्थन है जबकि जनता दल सेक्युलर के कुल 32 विधायक हैं.

हरियाणा में दो राज्यसभा सीटों के लिए आज चुनाव होना है.

बीजेपी के दुष्यंत गौतम और सुभाष चंद्र का कार्यकाल एक अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है. दस जून को पांच में से दो राज्यसभा सीटों के लिए चंडीगढ़ में मतदान होगा.

बीजेपी जिसके पास अपने 40 विधायक हैं को अपने उम्मीदवार कृष्ण लाल पवार की जीत की पूरी उम्मीद है, वहीं कांग्रेस जिसके पास 31 सीटे हैं वो भी दूसरी सीट पर जीत का दावा कर रही है.

नवाब मलिक और अनिल देशमुख नहीं ले सकेंगे वोटिंग में हिस्सा

गुरुवार को मुंबई की एक विशेष अदालत ने नवाब मलिक और अनिल देशमुख की ओर से दायर उस याचिका को ख़ारिज कर दिया, जिसमें दोनों नेताओं ने शुक्रवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिए एक दिन की जमानत का अनुरोध किया था.

विशेष अदालत की ओर से जमानत याचिका ख़ारिज होने के बाद दोनों नेताओं ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की है.

कई बड़े चेहरे हैं उम्मीदवार

राज्यसभा सीटों के लिए मतदान सुबह नौ बजे से शुरू होने की उम्मीद है.

बीजेपी ने कर्नाटक से केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस की ओर से जयराम रमेश उम्मीदवार हैं.

इसके अलावा पीयूष गोयल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, इमरान प्रतापगढ़ी, प्रफुल्ल पटेल, संजय राउत और संजय पवार भी मैदान मे हैं. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news