अंतरराष्ट्रीय

वॉट्सऐप पर फैली अफ़वाह के बाद इस देश के एक राजनेता को ग़ुस्साई भीड़ ने जलाकर मारा
14-Jun-2022 5:28 PM
वॉट्सऐप पर फैली अफ़वाह के बाद इस देश के एक राजनेता को ग़ुस्साई भीड़ ने जलाकर मारा

DANIEL PICAZO

मैक्सिको में एक राजनीतिक सलाहकार की ग़ुस्साई भीड़ ने हत्या कर दी है. दरअसल मैसेजिंग ग्रुप में उन पर बच्चे के अपहरण का आरोप लगा था. अधिकारियों के मुताबिक़ 31 वर्षीय डेनियल पिकाज़ो पर 200 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया. ये घटना पुएबला में हुई.

उस समय पिकाज़ो पापटलाज़ोलको के दौरे पर थे, जब भीड़ ने उन्हें घेर लिया और उन्हें खींच कर एक खेत में ले गए और फिर आग लगा दी. स्थानीय अधिकारियों ने इस घटना को बर्बर कहा है. डेनियल पिकाज़ो अपने दादा के शहर आए थे, जब स्थानीय वॉट्सऐप ग्रुप पर ये अफ़वाह फैल गई कि वे एक बच्चे के अपहरण में शामिल थे. स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ ग़ुस्साई भीड़ ने पिकाज़ो और उनके दो साथियों पर हमला किया और फिर पिकाज़ो को खींच कर खेत में ले गए.

पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश की और उन्होंने पिकाज़ो को एक पेट्रोल कार में बैठा लिया, लेकिन भीड़ ने पुलिस को वहाँ से जाने नहीं दिया और पिकाज़ो को ले गए और उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. बाद में अधिकारियों को उनका शव मिला. एक बयान में सिटी काउंसिल ने इस हादसे की कड़ी निंदा की है और कहा है कि इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले की आधिकारिक जाँच शुरू हो गई है. लेकिन स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news