अंतरराष्ट्रीय

मक्की को 'आतंकवादी' घोषित करने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को चीन ने दिया झटका
17-Jun-2022 3:56 PM
मक्की को 'आतंकवादी' घोषित करने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को चीन ने दिया झटका

चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नेता अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 'वैश्विक आतंकवादी' घोषित करने के अमेरिका और भारत के प्रस्ताव को चीन से झटका मिला है.

चीन ने भारत-अमेरिका के इस साझा प्रस्ताव पर रोक लगवा दिया है.

एक जून को भारत और अमेरिका ने साझा तौर पर मक्की का नाम आगे किया था.

मक्की लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफ़िज़ सईद के क़रीब रिश्तेदार हैं. दोनों देशों में घरेलू क़ानूनों के तहत मक्की चरमपंथी घोषित हैं. इसके अलावा अमेरिका ने उन पर 20 लाख रुपए की ईनामी राशि का घोषणा कर रखी है.

16 जून को इस प्रस्ताव पर चीन ने टेक्निकल रोक लगा दी.

भारत और अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 आईएसआईएल और अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मक्की को ग्लोबल आतंकवादी घोषित किए जाने के लिए एक साझा प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन चीन ने इस प्रस्ताव को रोक दिया. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news