अंतरराष्ट्रीय

नेपाल में नदी में लापता सात भारतीय पर्यटकों को बचाया गया
17-Jun-2022 8:02 PM
नेपाल में नदी में लापता सात भारतीय पर्यटकों को बचाया गया

काठमांडू, 17 जून। नेपाल के लुंबिनी प्रांत में एक नदी में राफ्टिंग के दौरान लापता हुए सात भारतीय पर्यटकों को बचा लिया गया है। स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

द राइजिंग नेपाल अखबार के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के भारतीय पर्यटकों की बृहस्पतिवार शाम पालपा जिले में कालीगंडकी नदी में राफ्टिंग के दौरान नाव पलट गयी और वह लापता हो गए थे।

पलपा के मुख्य जिला अधिकारी (सीडीओ) जगन्नाथ पंटा के अनुसार, पर्यटक पल्पा के रानी महल इलाके के पास लापता हो गए थे और घटना के 45 मिनट के भीतर स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बचा लिया गया था।

सीडीओ ने कहा कि पर्यटकों को कालीगंडकी नदी में राफ्टिंग नहीं करने की सलाह दी गयी है, क्योंकि मानसून के दौरान देश में नदियां तेज धारा के साथ बहती हैं।

कालीगंडकी नदी नेपाल की प्रमुख नदियों में से एक है और भारत में गंगा नदी की एक सहायक नदी है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news