अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान मंत्री का दावा, 'इमरान खान की 15 साल तक शासन करने की थी योजना'
19-Jun-2022 1:32 PM
पाकिस्तान मंत्री का दावा, 'इमरान खान की 15 साल तक शासन करने की थी योजना'

 इस्लामाबाद, 19 जून | पाकिस्तान के बिजली मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने दावा किया कि इमरान खान विपक्षी पार्टियों के पूरे नेतृत्व को अयोग्य ठहराकर अपने शासन को 15 साल तक बढ़ाने की योजना बना रहे थे।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट की मुताबिक, दस्तगीर ने कहा है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि इमरान खान ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष और मौजूदा प्रमुख शहबाज शरीफ से लेकर अहसान इकबाल, शाहिद खाकान अब्बासी और अन्य सभी विपक्षी नेताओं को इस साल के अंत तक अयोग्य घोषित करने का फैसला किया था।

अपने दावे को लेकर मंत्री ने कहा कि खान ने यह भी फैसला लिया था कि वह राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ मामलों में तेजी लाने के लिए 100 न्यायाधीशों की मदद लेंगे।

दस्तगीर ने यह दावा एक निजी टीवी शो के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में किया। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news