मनोरंजन

'आंटी' बुलाने वालों को शमिता शेट्टी का जवाब
05-Jul-2022 11:07 AM
'आंटी' बुलाने वालों को शमिता शेट्टी का जवाब

बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी घर-घर में जाना पहचाना नाम है. उन्हें हाल ही में बिग बॉस ओटीटी और फिर बिग बॉस सीजन-15 में देखा गया. बिग बॉस सीजन-15 में शमिता टॉप-5 में रहीं. हालांकि, बिग बॉस के घर में शमिता शेट्टी को कई बार एज शेमिंग का सामना करना पड़ा था. तेजस्वी प्रकाश और शमिता के बीच कई झगड़े सुर्खियों में आए थे. शो के अंदर और बाहर भी शमिता शेट्टी इसका ज़िक्र करती आई हैं.

ऐसे में बीबीसी हिन्दी ने शमिता शेट्टी से ख़ास बातचीत की है. इस दौरान शमिता ने डिप्रेशन, बिग बॉस और अपने परिवार को लेकर खुलकर बातचीत की.

'मैं आंटी हूं तो तुम भी अंकल हो'
बिग बॉस शो में एज शेमिंग को लेकर शमिता शेट्टी कहती हैं कि जिन 'शब्दों' का बिग बॉस के घर के अंदर इस्तेमाल हुआ था, उन्हें अब वो 'शब्द' बाहर भी सुनने को मिलते हैं. वो कहती हैं, ''मैं थोड़े वक्त तक दुखी थी. जो लोग ऐसा कर रहे थे वो शिक्षित लोग थे और वो बाहरी दुनिया में अलग तरह के हैं. बड़ी आसानी से वो ये सब भूल जाते हैं. लेकिन वो क्या मैसेज दे रहे हैं बाहर. उन लोगों की वजह से जिस 'शब्द' का इस्तेमाल घर के अंदर मेरे लिए किया गया था वो अब बाहर इस्तेमाल हो रहा है. मुझे समझ नहीं आ रहा था क्यों ऐसी चीज़ें कही गई थीं क्योंकि वहां कुछ लोग मेरी उम्र के थे. अगर आप मुझे आंटी कहते हैं तो आप अंकल हैं.''

हालांकि, शमिता कहती हैं कि अब वो इन सब चीज़ों से उबर चुकी हैं.

'बिग बॉस मेरे लिए खुद को दिखाने का मौका था'
पिछले साल ही बिग बॉस ओटीटी शुरू हुआ था और शमिता शेट्टी ने इस शो में हिस्सा लिया था. ये वो वक्त था जब शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा मुसीबतों से घिरे हुए थे और उन्हें पोर्नोग्राफ़िक फ़िल्में बनाने और उसे किसी ऐप के ज़रिए मुहैया कराने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था.

शमिता अपनी बहन शिल्पा और परिवार के बेहद क़रीब हैं तो ऐसे वक्त में उन्होंने बिग बॉस ओटीटी में जाने का फैसला क्यों लिया? इस सवाल के जवाब में शमिता कहती हैं कि उनका परिवार भी ये चाह रहा था कि वो इस शो का हिस्सा बनें. शमिता का कहना है, ''ईमानदारी से कहूं तो ये कमिटमेंट मैंने बहुत पहले दी थी और मुझे उस कमिटमेंट को पूरा करना था. मेरा परिवार भी ये चाह रहा था कि मैं वहां जाऊं और रहूं. बहुत सारी चीज़ें मेरे बारे में भी बोली जा रही थीं जिसका मुझसे कोई वास्ता नहीं था. मैंने ये सोचा कि मुझे खुद को दिखाने का ये मौका है.''

फ़िल्मों की संख्या के लिहाज़ से शमिता का बॉलीवुड करियर बहुत लंबा नहीं रहा है. शमिता शेट्टी ये खुद भी कहती हैं कि उन्हें अच्छी फ़िल्में नहीं मिलीं जिसका उन्हें मलाल है. शमिता की बहन शिल्पा बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक रही हैं तो क्या इस वजह से चीज़ें आसान हो जाती हैं? इस सवाल पर शमिता कहती हैं, ''मेरा मानना है कि चीज़ें और मुश्किल हो जाती हैं. ख़ासकर, जब आप किसी फ़िल्मी बैकग्राउंड से आते हैं और आपके परिवार का कोई सदस्य इस इंडस्ट्री में होता है तो लगातार तुलना की जाती है. मुझे नहीं पता कि ये तुलना क्यों की जाती है कोई भी दो शख़्स एक नहीं हो सकते.''

शिल्पा शेट्टी के साथ शमिता शेट्टी की तुलना होती रही है, इस पर शमिता कहती हैं, ''हर कोई अपनी किस्मत साथ लेकर आता है और किस्मत का अहम किरदार होता है. शायद मेरी किस्मत मेरे साथ नहीं थी कि मुझे इतना काम नहीं मिला या इतना अच्छा काम नहीं मिला. एक आर्टिस्ट के लिए अपनी क्रिएटिविटी ज़ाहिर नहीं कर पाना परेशान करने वाला होता है.''

एक दौर ऐसा भी आया था जब शमिता शेट्टी डिप्रेशन में चली गई थीं. वो कहती हैं कि शुरू-शुरू में तो उनको पता ही नहीं चला कि उनके साथ क्या हो रहा है. शमिता बताती हैं, ''उस वक्त मैं एक रिलेशनशिप में थी और वो बहुत अच्छा शख़्स था, वो मुझसे कहता रहता था कि शमिता तुम्हारे साथ कुछ सही नहीं चल रहा है. जब आप उस दौर से गुजरते हैं तो आपको खुद पता नहीं होता है कि क्या हो रहा है. मैं खोई-खोई रहती थी. मुझे पता भी नहीं था कि मेरे साथ क्या हो रहा है. मेरे परिवार ने उस दौर में मेरा बहुत सपोर्ट किया. वो दौर बहुत मुश्किल भरे थे. हर रोज़ आपको लड़ना पड़ता था. पहला स्टेप ये होता है कि आपको मानना होगा कि आख़िर हो क्या रहा है. जो लोग डिप्रेशन में होते हैं उनके लिए हर रोज़ ही एक लड़ाई है.''

शमिता शेट्टी आगे कहती हैं कि जब किसी को पता चलता है कि आप डिप्रेशन से गुज़र रहे हैं तो पहली सोच ये होती है कि ये आदमी कमज़ोर है. ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि जो लोग इस फेज़ से गुजर चुके हैं और इससे बाहर आए हैं वो बहुत ही मजबूत लोग हैं.

शमिता कहती हैं कि जो चीज़ उन्हें अपने लिए करना था वो नहीं कर सकीं, इस वजह से वो डिप्रेशन में चली गई थीं.''मेरी फ़िल्मों और दूसरी चीज़ों के बीच लंबे गैप थे. दुर्भाग्यपूर्ण था, मैं ये नहीं चाहती थी. लेकिन मुझे अच्छा काम नहीं मिल रहा था. मैं ये नहीं चाहती थी कि मैं सिर्फ़ दिखने के लिए काम करूं. लेकिन इन सबके बीच भी मैं शो कर रही थी मैं कमा रही थी और मैं अपना घर चला रही थी. लोगों को लगता है कि जब आप फ़िल्में नहीं करते हैं तो आप पैसे नहीं कमा रहे हैं. लेकिन ये सही नहीं है.'' (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news