अंतरराष्ट्रीय

स्नेक आईलैंड पर फहराता हमारा झंडा बता रहा है कि यूक्रेन को तोड़ना संभव नहीं: ज़ेलेंस्की
08-Jul-2022 10:37 AM
स्नेक आईलैंड पर फहराता हमारा झंडा बता रहा है कि यूक्रेन को तोड़ना संभव नहीं: ज़ेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने गुरुवार की रात जारी एक वीडियो संदेश में कहा है कि ब्लैक सी के स्नेक द्वीप पर उनके देश का झंडा लहराने का मतलब है कि यूक्रेन को तोड़ना संभव नहीं है.

इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों को चुनौती देते हुए गुरुवार को कहा था कि यदि वे रूस को हराने की मंशा रखते हैं तो युद्ध के मैदान में उनका स्वागत है.

पुतिन ने साथ ही कहा कि लेकिन ऐसा करना यूक्रेन के लिए त्रासदी लेकर आएगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह लड़ाई जितनी लंबी खींचेगी, समझौते की गुंजाइश उतनी कम होती जाएगी.

रूसी संसद के नेताओं को दिए और टीवी पर प्रसारित अपने संबोधन में पुतिन ने कहा, ''हमने कई बार सुना कि पश्चिमी देश यूक्रेन के अंतिम व्यक्ति के बचने तक हमसे लड़ाई लड़ेंगे. यह यूक्रेन के लोगों के लिए त्रासदी है, लेकिन ऐसा लगता है कि हालात उसी दिशा की ओर जा रहे हैं.''

ज़ेलेंस्की ने कहा है, ''स्नेक आइलैंड पर फिर से क़ब्ज़ा करने की दो महीने से चल रही मुहिम रूसी बलों के लिए चेतावनी है. स्नेक आईलैंड पर लहरा रहा यूक्रेन का झंडा रूस के हर जहाज या विमान के कैप्टन को दिख रहा है. यह बताता है कि हमारे देश को तोड़ा नहीं जा सकता.''

स्नेक आइलैंड यूक्रेन और रूस दोनों के लिए रणनीतिक तौर पर अहम माना जाता है. इसके ज़रिये ब्लैक सी (काला सागर) तक पहुँचा जा सकता है जो व्यापार और हथियारों के आयात के लिए एक अहम मार्ग है. साथ ही रूस इसे अपनी नौसेना के लिए एक अहम ठिकाना बना सकता है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news