अंतरराष्ट्रीय

शिंज़ो आबे की हत्या के बाद पुलिस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बताया संदिग्ध ने कैसे की हत्या
08-Jul-2022 9:44 PM
शिंज़ो आबे की हत्या के बाद पुलिस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बताया संदिग्ध ने कैसे की हत्या

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे की शुक्रवार को हत्या के बाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. पुलिस का कहना है कि 41 साल का संदिग्ध तेत्सुया यामागामी को जहां शूटिंग हुई वहां से पकड़ा गया है. शिंजो आबे की स्थानीय समय अनुसार 17:03 पर मृत्यु हुई.

पुलिस का कहना है कि उनकी मौत के बाद ये मामला हत्या की जांच में बदल गया है. जांच के लिए 90 लोगों की एक टास्कफोर्स बनाई गई है.

पुलिस के अनुसार संदिग्ध तेत्सुया यामागामी ने पूर्व पीएम पर गोली चलाने की बात स्वीकार की है. उसने अधिकारियों को बताया कि उसने हत्या के लिए घर में बनी बंदूक का इस्तेमाल किया था.

पुलिस के मुताबिक संदिग्ध शूटर ने बताया कि उसे एक खास संगठन से शिकायत है और वो मानता है कि शिंज़ो आबे उस संगठन का हिस्सा थे. इसलिए उसने उन्हें गोली मार दी.

हमले से कुछ क्षण पहले ली गई एक तस्वीर में, कथित बंदूकधारी को शिंजो आबे के पीछे एक काले बैग के साथ एक ग्रे टी-शर्ट में खड़ा देखा जा सकता हैImage caption: हमले से कुछ क्षण पहले ली गई एक तस्वीर में, कथित बंदूकधारी को शिंजो आबे के पीछे एक काले बैग के साथ एक ग्रे टी-शर्ट में खड़ा देखा जा सकता है
संदिग्ध के घर से हथियार बरामद

संदिग्ध तेत्सुया यामागामी के घर की तलाशी के बाद पुलिस को हमले में इस्तेमाल किए गए हथियार जैसे हाथ से बने कई हथियार मिले हैं जिसे जब्त कर लिया गया है.

अधिकारियों का कहना है कि हाथ से बने हथियारों के अलावा कई विस्फोटक भी मिले हैं जिसकी वजह से आसपास के इलाके को तब तक खाली करने के लिए कहा गया है जब तक कि इलाके को सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता.

पुलिस ने कहा कि बंदूक को धातु और लकड़ी जैसे सामान को मिलाकर बनाया गया था.

वहीं पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि बंदूक को 3डी प्रिंटर का इस्तेमाल कर बनाया गया था. साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि ये हमला संदिग्ध ने अकेला किया था या इसमें उसका किसी ने साथ दिया था.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस से उस कार्यक्रम की सुरक्षा के बारे में भी सवाल किए गए जिसमें शिंज़ो आबे भाषण दे रहे थे.

एक पत्रकार ने पूछा कि जब शिंज़ो आबे भाषण दे रहे थे तो वहां लोगों के खड़ा और चलने के लिए जगह क्यों थी. इस पर पुलिस का कहना है कि इसमें गलती किसकी है या इसके लिए कौन जिम्मेदार है उसके लिए जांच जरूरी है.

शिंज़ो आबे पर हमला

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे पर शुक्रवार को देश के पश्चिमी हिस्से नारा में तब हमला हुआ जब वह एक सड़क पर भाषण दे रहे थे.

शिंज़ो आबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा था कि आबे को पीछे से गोली मारी गई थी.

जापानी मीडिया में यह भी कहा जा रहा है कि गोली लगने के बाद आबे को कार्डियक अरेस्ट हुआ. जापान टाइम्स के अनुसार, गोली लगने के कारण आबे की गर्दन ज़ख़्मी हुई थी और सीने के भीतर ब्लीडिंग भी हुई.

पुलिस ने 41 साल के संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया है. संदिग्ध हमलावर को नारा के निशी पुलिस स्टेशन पर ले जाया गया है. जापानी मीडिया के अनुसार, हमलावर मैरीटाइम सेल्फ़-डिफेंस फ़ोर्स का मेंबर है.

संदिग्ध हमलावर की पहचान तेत्सुया यामागामी के रूप में की गई है. वह नारा सिटी का ही रहने वाला है. जापान के सरकारी प्रसारक एनचके के अनुसार, हमलावर ने हैंडमेड गन से गोली मारी थी.

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे पर शुक्रवार को देश के पश्चिमी हिस्से नारा में तब हमला हुआ जब वह एक सड़क पर भाषण दे रहे थे.

शिंज़ो आबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा था कि आबे को पीछे से गोली मारी गई थी.

जापानी मीडिया में यह भी कहा जा रहा है कि गोली लगने के बाद आबे को कार्डियक अरेस्ट हुआ. जापान टाइम्स के अनुसार, गोली लगने के कारण आबे की गर्दन ज़ख़्मी हुई थी और सीने के भीतर ब्लीडिंग भी हुई.

पुलिस ने 41 साल के संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया है. संदिग्ध हमलावर को नारा के निशी पुलिस स्टेशन पर ले जाया गया है. जापानी मीडिया के अनुसार, हमलावर मैरीटाइम सेल्फ़-डिफेंस फ़ोर्स का मेंबर है.

संदिग्ध हमलावर की पहचान तेत्सुया यामागामी के रूप में की गई है. वह नारा सिटी का ही रहने वाला है. जापान के सरकारी प्रसारक एनचके के अनुसार, हमलावर ने हैंडमेड गन से गोली मारी थी. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news