अंतरराष्ट्रीय

जापान : पीएस स्टोर ने सेवा बंद होने के बाद पुस्तकालयों से खरीदी गईं फिल्मों को हटाया
09-Jul-2022 11:58 AM
जापान : पीएस स्टोर ने सेवा बंद होने के बाद पुस्तकालयों से खरीदी गईं फिल्मों को हटाया

 टोक्यो, 9 जुलाई| टेक दिग्गज सोनी अगले महीने अपनी प्लेस्टेशन स्टोर सेवा पर सैकड़ों फिल्मों और टीवी शो तक पहुंच को हटा रही है, जिसका अर्थ है कि पहले पैडिंगटन और द हंगर गेम्स जैसे खिताब के लिए भुगतान करने वाले उपयोगकर्ता अब उन्हें नहीं देख पाएंगे। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, दो क्षेत्रीय साइटों पर पोस्ट किए गए कानूनी नोटिस के अनुसार, शटडाउन जर्मनी और ऑस्ट्रिया में यूजर्स को प्रभावित करता है और स्टूडियोकैनल द्वारा निर्मित फिल्मों को कवर करता है।


सोनी द्वारा अपने डिजिटल स्टोर से मूवी और टीवी शो की खरीदारी बंद करने के ठीक एक साल बाद 31 अगस्त को शटडाउन लागू होगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि उस समय सोनी ने कहा था कि उसके ग्राहक पहले से खरीदे गए कंटेंट तक पहुंच पाएंगे।

शटडाउन एक महत्वपूर्ण अनुस्मारक के रूप में कार्य करता है कि जब आप डिजिटल रूप से एक शीर्षक 'खरीदते' हैं, तब भी आपका स्वामित्व अक्सर एक रिटेलर पर निर्भर करता है जो मौजूद रहता है और सही लाइसेंसिंग सौदे होते हैं।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news