खेल

फुटबॉल स्पर्धा : 8 टीमों से 128 खिलाड़ी हुए शामिल
09-Jul-2022 6:08 PM
फुटबॉल स्पर्धा : 8 टीमों से 128 खिलाड़ी हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 9 जुलाई। जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता बालक 14 ,17 व बालिका 17 वर्ष का आयोजन 8 जुलाई को पुलिस मैदान डौंडी में किया गया।

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। तत्पश्चात प्रथम मैच बालिका 17 वर्ष सेजस डौंडी विरुद्ध शास.उ.मा.वि.चिखली के मध्य खेला गया, जिसमें तेजस डौडी ने तीन गोल प्रथम दीपलता, दूसरा गोल दीपिका व तीसरा गोल शिवानी ने मार कर अपनी टीम को विजय दिलायी। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जगह बनाई। दूसरा मैच बालक 17 वर्ष सेजस आमापारा बालोद व डीएवी राजहरा के मध्य खेला गया। जिसमें टाईब्रेकर से आमापारा बालोद विजयी रहा। तीसरा मैच बालक 17 वर्ष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली व महावीर बालोद के मध्य खेला गया, जिसमें दीपांशु व खोमेश ने एक-एक गोल करके अपनी टीम को विजय दिलाई।

चौथा मैच बालक 14 वर्ष शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिखली व डीएवी राजहरा के मध्य खेला गया जिसमें चिखली के प्रफुल्ल ने एक, मिथुन ने एक गोल कर टीम को विजयी दिलाई। पांचवा व फायनल मैच सेजस बालोद व महावीर उ.मा.वि. बालोद के मध्य खेला गया, जिसमें ओवर एज व बाहरी बच्चों को मैच खिलाने पर महावीर बालोद को डिसक्वालीफाई किया गया। इस तरह से बालोद जिले के सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता के लिए चयनित टीम बालिका 17 वर्ष सेजस डौण्डी, बालक 17वर्ष के लिए सेजस आमापारा बालोद, व 14 वर्ष बालक के लिए शा.पूर्व.मा.शाला चिखली ये सभी टीम संभाग के लिए आने वाले समय में बालोद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों से 128 बच्चे व 10 ऑफिसियल सम्मिलित हुए। इस प्रतियोगिता को सम्पन्न करने में संयोजक नरेंद्र ठाकुर, सपन जेना, सजय महंती, जगप्रीत सिंह संधू, ढाल सिंह, कुणाल आर्य,संतुराम यादव,व चन्द्रशेखर पवार का विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news