खेल

पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या कोलंबो में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे
09-Jul-2022 7:28 PM
पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या कोलंबो में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे

Twitter.com/Sanath07

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या पहुंचे हैं.

उन्होंने प्रदर्शनकारियों के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की हैं.

उन्होंने लिखा कि वे श्रीलंका के लोगों के साथ खड़े हैं और जल्द ही जीत का जश्न मनाएंगे. इसे बिना किसी उल्लंघन के जारी रखा जाना चाहिए.

रिपोर्टों के मुताबिक, बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी गॉल क्रिकेट स्टेडियम के बाहर भी जमा हो गए हैं. यहां श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

एक दूसरे ट्वीट में सनथ जयसूर्या ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने लिखा, "घेराबंदी खत्म हो गई है. आपका गढ़ गिर गया है. लोगों की शक्ति की जीत हुई है. कृपया अब इस्तीफा देने की गरिमा रखें."

स्विमिंग पूल में नहाने लगे प्रदर्शनकारी

शनिवार को दोपहर एक बजे के क़रीब प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के सरकारी आवास में दाखिल हो गए. प्रदर्शनकारी 'गोटा गो होम' के नारे लगा रहे थे.

कुछ वीडियो में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के अंदर स्विमिंग पूल में नहाते हुए देखे जा सकते हैं. तो कुछ अंदर सोफा पर बैठकर आराम कर रहे हैं.

रिपोर्टों के मुताबिक, राष्ट्रपति राजपक्षे सुरक्षित जगह पर चले गए हैं. हालांकि, राष्ट्रपति कहां हैं इस बारे में अभी कोई पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. कोलंबो में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सेना तैनात की गई है. सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और हवा में गोलियां भी चलाईं.(bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news