खेल

स्नेहा बनी शतरंज स्पर्धा में उपविजेता
10-Jul-2022 7:39 PM
स्नेहा बनी शतरंज स्पर्धा में उपविजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 जुलाई। एनआरसीए संस्था के डीएल टेंभुरकर ने बताया कि 32वीं राष्ट्रीय बालिका अंडर-17 वर्ष आयु वर्ग की शतरंज स्पर्धा ओडिशा में अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के दिशा-निर्देश पर आयोजित किया गया। इसमें भारत के 34 राज्यों के चयनित शतरंज खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।

स्पर्धा में भारत की अपनी आयु वर्ग की कॉमनवेल्थ गोल्ड मैडलिस्ट, एशियन मेडलिस्ट, शतरंज खिलाड़ी पश्चिम बंगाल की 13 वर्षीय बालिका स्नेहा हालदार पिता भोगीरथ हालदार दूसरा स्थान अर्जित कर इस टूर्नामेंट में उप विजेता बनी। स्नेहा को आयोजन समिति द्वारा 70000 नगद राशि, सर्टिफिकेट  व ट्रॉफी पुरस्कार दिया गया।

स्नेहा के शतरंज प्रशिक्षक कोच भोगीराथ हालदार ने बताया कि एनआरसीए का मार्गदर्शन स्नेहा हालदार को प्राप्त है। इस स्पर्धा में स्नेहा को 140 रेटिंग अंक की वृद्धि हुई है। स्नेहा प्रतिदिन 8 घंटे शतरंज का नियमित अभ्यास करती है। इंटरनेशनल मास्टर व ग्रैंड मास्टर नॉर्म के लिए निरंतर स्नेहा प्रयासरत है। स्नेहा की इस उपलब्धि पर एनआरसीए संस्था के संरक्षक विवेक वासनिक, संस्था अध्यक्ष अजहर नवाज, मो. शहरयार, फरहा अंजुम, शिखा जैन, दीपक चौरसिया, मनोज वर्मा, यूसुफ  इकबाल, रामप्रसाद पाल, डॉ. मुन्नालाल नंदेश्वर, वीरेन्द्र अग्रवाल, गौतम राव, आकाश रजक, आशीष शर्मा, मतीन खान, गौतम राव, अक्स शेख, मुकेश कुमार दखने, निखिल लारोकार ने शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news