खेल

ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से 16 को रायपुर लेकर आएंगे चेस ओलम्पियाड टॉर्च
13-Jul-2022 7:02 PM
ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से 16 को रायपुर लेकर आएंगे चेस ओलम्पियाड टॉर्च

दीनदयाल आडिटोरियम के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री बघेल को सौंपेंगे

रायपुर, 13 जुलाई। शतरंज ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से 16 जुलाई को राजधानी रायपुर में चेस ओलम्पियाड टॉर्च लेकर आएंगे और पंडित दीनदयाल आडिटोरियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री श भूपेश बघेल को चेस ओलम्पियाड टार्च सौपेंगे।

ग़ौरतलब है कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर देश में प्रथम बार आयोजित होने वाले 44वें शतरंज ओलम्पियाड की टॉर्च रिले का आयोजन 19 जून से 28 जुलाई  तक देश के विभिन्न राज्यों में किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव  गुरूचरण सिंह होरा ने बताया कि  टार्च रिले देश के 75 प्रमुख शहरों से गुजरते हुए 28 जुलाई को चेन्नई होते हुए महाबलीपुरम पहुंचेगी। इस मशाल रिले की अगवाई  खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन और छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ मिलकर करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news