अंतरराष्ट्रीय

व्हाइट नॉइज: वॉशिंग मशीन, पंखे या बारिश की आवाज़ से कैसे पैसे कमा रहे हैं ये लोग
16-Jul-2022 9:22 AM
व्हाइट नॉइज: वॉशिंग मशीन, पंखे या बारिश की आवाज़ से कैसे पैसे कमा रहे हैं ये लोग

-एलमुदेना दा काबो

पूरी दुनिया में ये पॉडकास्ट में उफान का दौर है. प्रसारण की इस विधा में लगातार नए प्रोडक्ट आ रहे हैं और ये काफी पॉपुलर भी हो रहे हैं.

अब वॉशिंग मशीन की आवाज़, फैन चलने या बारिश की आवाज़ की रिकार्डिंग से बने पॉडकास्ट से खासी कमाई की जा रही है.

ऐसी आवाज़ों को व्हाइट नॉइज कहा जाता है. इसे सुकून भरी जिंदगी जीने का एक नया तरीका माना जा रहा है.

व्हाइट नॉइज पॉडकास्टर शांति की एक दुनिया रचते हैं. वे हजारों श्रोताओं को ध्वनि प्रदूषण से दूर ध्यान केंद्रित करने, शांत रहने और उनके लिए सुकून भरी नींद लाने में मदद कर रहे हैं.

पॉपुलर वीडियो और ऑडियो प्लेटफॉर्म पर उनकी लिस्ट देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये किस कदर लोकप्रिय हो रहे हैं.

यूट्यूब पर 'सेलेस्टियल व्हाइट नॉयज' के पांच करोड़ सत्तर लाख व्यूज़ हैं वहीं 'व्हाइट नॉइज फॉर बेबीज टु स्लीप'' के दो करोड़ अस्सी लाख व्यूज.

अब इस तरह की आवाज़ों के ज्यादा से ज्यादा पॉडकास्ट आ रहे हैं. ये आवाज़ें दूसरी आवाज़ों को ढंकने या उनके ऊपर लगाए जाने के लिहाज से आदर्श हैं.

अमूमन कारों, कंस्ट्रक्शन या कुत्ते को भौंकने की आवाज को ढंकने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है.

टीएमसॉफ्ट्स व्हाइट नॉइज स्लीप साउंड्स नाम के पॉडकास्ट के लिए पिछले 12 साल से व्हाइट नॉइज रिकॉर्ड करने वाले अमेरिकी कारोबारी टोड मूर कहते हैं, "मेरा मानना है कि हर आदमी अच्छी नींद के तरीके खोजता है. कुछ लोग ध्यान करते हैं. लेकिन मैंने अच्छी नींद के लिए सबसे अच्छा तरीका खोजा. मेरे हिसाब से व्हाइट नॉइज और प्रकृति में मौजूद आवाज़ अच्छी नींद लाने का सबसे कारगर तरीका हैं."

मूर ने 2009 में व्हाइट नॉइज लाइट नाम से एक फ्री ऐप उतारा था. लेकिन अब ऐपल स्टोर पर ही इसके 1,70,000 रिव्यू हैं.

मूर कहते हैं, "व्हाइट नॉइज ऐप बनाने कि विचार उस दौर में आया, जब आईफोन आया और इसने ऐप स्टोर लॉन्च किया. चूंकि मैं हमेशा पंखे के नीचे सोता था इसलिए सबसे पहले मेरे दिमाग में इसी की आवाज़ रिकॉर्ड करने का विचार आया. मैं इसे आईफोन में रिकॉर्ड कर अपने साथ ले जा सकता था."

वह कहते हैं, "अब मैं एयर कंडीशनर जैसी दूसरी तरह की आवाजें रिकॉर्ड करने लगा. मैं गार्डन में जाता और झींगुरों की आवाज़ रिकॉर्ड करता. बारिश और प्रकृति की दूसरी आवाज़ें भी रिकॉर्ड करने लगा. इसके बाद मैं इन्हें ऐप में डालने लगा. शुरू में ये काफी सरल था. मेरे पास दस तरह की आवाजें थीं और मैं सारी रात इन्हें सुन सकता था."

मूर ने बताया, "बगैर किसी बाधा के दस घंटे तक ऑडियो को सुनना इसका सबसे मुश्किल हिस्सा था. इसने मेरा काफी वक्त लिया. लेकिन एक बार जब मैंने इसे पूरा कर लिया तो मुझे सिर्फ एक जगह डालना भर था. शुरू में मैं इससे पैसा बनाने की कोशिश नहीं कर रहा था. मुझे लग रहा था शायद यह किसी के लिए मददगार साबित होगा. इसलिए मैंने इसे फ्री डाउनलोड मोड में डाल रखा था."

मूर कहते हैं, "जल्दी ही यह नंबर वन ऐप हो गया. हर कोई इसे डाउनलोड कर इसे सुन रहा था. मुझे सैकड़ों ई-मेल रहे थे. फिर मैंने पॉडकास्ट शुरू किया."

इस बीच लोगों के बीच पॉडकास्ट को लेकर दिलचस्पी बढ़ती जा रही थी. इसे देखते हुए मूर ने अपने व्हाइट नॉइज रिकॉर्डिंग को पॉडकास्ट में डालना शुरू कर दिया.

मूर कहते हैं, "हम हर हफ्ते नए साउंड डालते हैं. यह ऐप में कंप्लीमेंटरी है. हमारा मानना है कि इससे ज्यादा से ज्यादा लोग ऐप के नजदीक आएं. हम इस तरह ठीक-ठाक पैसा कमा रहे हैं. हमें लोगों से खासी तवज्जो मिलती है लेकिन हमें उम्मीद नहीं थी कि हमें हर दिन 50 हजार श्रोताओं को जोड़ लेंगे."

ट्विटर ने ब्लॉक करने के आदेशों को हाईकोर्ट में दी चुनौती, मंत्री बोले- क़ानून मानना होगा
फायदे का धंधा
पॉडकास्टिंग तेजी से बढ़ता हुआ धंधा बन गया है. अब उनकी कंपनी में वह खुद पांच लोगों के साथ काम कर रहे हैं. तीन फुल टाइम कर्मचारी है. अब ये काफी पैसा देना वाला बिजनेस है.

मूर कहते हैं, "हम अच्छा पैसा कमा रहे हैं."

हालांकि वह अपनी कमाई का ज्यादा ब्योरा देने से बच रहे हैं.

ब्लूमबर्ग में प्रकाशित एक आर्टिकल के मुताबिक एंकर उनके पॉडकास्ट के लिए कॉमर्शियल लोड को जिम्मा संभालते हैं और हर 1000 बार बजने पर उन्हें 12.25 डॉलर मिलते हैं. यानी हर महीने उनके 18,375 डॉलर बनते हैं. यह सिर्फ पॉडकास्ट की शुरुआत समेत दूसरे विज्ञापनों के हैं. इसके अलावा ऐप से भी मूर को पैसा मिलता है. इस पर पंद्रह लाख एक्टिव यूजर हैं. मूर अपने ऐप पर 2.99 डॉलर में प्रो वर्जन भी बेचते हैं.

इतना भी आसान नहीं है पैसा बनाना
लेकिन पॉडकास्ट को मोनेटाइज करना यानी इससे पैसे बनाने का काम जटिल भी है. स्पैनिश पॉडकास्टर और यस वी कास्ट के फाउंडर फ्रांसिस्को इजिजक्विजा कहते हैं हर कोई पैसा नहीं बना पाता. सिर्फ कुछ ही पॉडकास्टर रेवेन्यू जुटा पाते हैं.

हालांकि उन्होंने बीबीसी से कहा, "इस वक्त पॉडकास्टिंग का जो ट्रेंड चल रहा है, उसके लिए ज्यादा फंड और ज्यादा संसाधन उपलब्ध है इसलिए नए फॉरमेट बनाने और व्हाइट नॉइज जैसे नए कंटेट डेवलप करने की संभावना है."

वह कहते हैं, "पॉडकास्ट शुरू करने वाले 99 फीसदी लोग यूट्यूब यू ट्यूब की तरह ब्लॉग से शुरुआत करते हैं. शुरू में वो पैसा नहीं कमाते हैं. उन्हें पैसा कमाने में काफी वक्त लगेगा."(bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news