अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने उत्तरी कोरियाई आईटी कर्मियों को काम पर रखने के खिलाफ चेतावनी दी
16-Jul-2022 1:06 PM
अमेरिका ने उत्तरी कोरियाई आईटी कर्मियों को काम पर रखने के खिलाफ चेतावनी दी

सियोल, 16 जुलाई | अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उद्योग और सरकारी अधिकारियों को उत्तर कोरियाई लोगों को काम पर रखने से जुड़े जोखिमों के बारे में जानकारी दी है, जो सूचना और प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में काम करने वाले तीसरे देश के नागरिक हैं। यह जानकारी स्टेट डिपार्टमेंट ब्यूरो ने दी। ब्यूरो ऑफ इंटरनेशनल सिक्योरिटी एंड नॉनप्रोलिफरेशन के सहायक सचिव सीएस एलियट कांग ने गुरुवार को (वाशिंगटन समय) उन अधिकारियों से मुलाकात की।

सूचना स्टेट डिपार्टमेंट ब्यूरो ने ट्वीट किया और डेटा चोरी, कानूनी परिणामों और प्रतिष्ठित नुकसान समेत जोखिमों की चेतावनी दी।

समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, चेतावनी तब आई, जब सोल और वाशिंगटन प्योंगयांग के भड़काऊ गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा समन्वय बढ़ा रहे हैं।

ब्यूरो ने ट्वीट किया, "वे अत्यधिक कुशल उत्तर कोरियाई आईटी कार्यकर्ता डीपीआरके शासन और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के लिए राजस्व उत्पन्न कर रहे हैं।"

डीपीआरके का मतलब उत्तर का आधिकारिक नाम, डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया है।

इसमें कहा गया है, "वे अक्सर अमीर देशों को निशाना बनाते हैं, जहां वेतन सबसे अधिक होता है।"

ब्यूरो ने प्योंगयांग के साथ हुई वाशिंगटन की निरंतर बातचीत का भी जिक्र किया। साथ ही उत्तर की दुनिया भर में अवैध राजस्व-सृजन गतिविधियों को बाधित करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news