अंतरराष्ट्रीय

श्रीलंका: पेट्रोल की कमी से प्रैक्टिस पर असर, क्रिकेटर ने साझा की परेशानी
16-Jul-2022 1:13 PM
श्रीलंका: पेट्रोल की कमी से प्रैक्टिस पर असर, क्रिकेटर ने साझा की परेशानी

श्रीलंका के क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने ने बताया कि देश में जारी पेट्रोल की किल्लत की वजह से वो प्रैक्टिस तक नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका की मदद के लिए भारत को धन्यवाद दिया है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2019 में कदम रखने वाले चमिका करुणारत्ने ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''एशिया कप और लंका प्रीमियर लीग इस साल आयोजित हो रही हैं. मैं नहीं जानता कि क्या होगा.''

''मुझे प्रैक्टिस के लिए कोलंबो और अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ता है और क्लब क्रिकेट सीज़न भी चल रहा है. लेकिन, मैं दो दिन से प्रैक्टिस के लिए नहीं जा पाया हूं क्योंकि मुझे पेट्रोल के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ा. तब जाकर 10 हज़ार रुपये का पेट्रोल भरवा पाया हूं जो मुश्किल से दो-तीन दिन ही चलेगा. मुझे नहीं पता कि आगे मैं क्या करूंगा क्योंकि लोग कह रहे हैं कि अगले हफ़्ते पेट्रोल नहीं आने वाला है.''

श्रीलंका इस साल अगस्त में एशिया कप की मेजबानी करने जा रहा है. लेकिन, पूरा देश गंभीर आर्थिक संकट से गुज़र रहा है और पेट्रोल से लेकर खाने के सामने तक की भारी कमी हो गई है.

एशिया कप की तैयारियों को लेकर चमिका ने कहा, ''हम एशिया कप के लिए तैयार हैं और मुझे लगता है कि बडे़ इवेंट के लिए देश पर्याप्त तेल उपलब्ध कराएगा. ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच बहुत अच्छा रहा. एशिया कप की तैयारियां भी चल रही हैं.''

क्या मौजूदा सरकार मसले को सुलझा पाएगी? इस पर चमिका ने कहा, ''मुझे पता नहीं है, मैं इसके लिए कोई जवाब नहीं दे रहा हूं. लेकिन, अभी स्थितियां ख़राब हैं. लोगों को सही जगह के लिए सही व्यक्ति को चुनना होगा तो स्थितियां बेहतर होंगी.''

चमिका करुणारत्ने ने भारत की मदद के लिए कहा, ''भारत हमारे लिए भाई की तरह है और वो हमारी काफ़ी मदद कर रहे हैं. मैं उन्हें इसके लिए बहुत धन्यवाद करता हूं. हम जानते हैं कि हम बड़ी परेशानी में हैं और भारत ने हमेशा हमारा साथ दिया है. हमारा समृद्ध इतिहास रहा है. हम आगे और बेहतर होंगे.'' (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news