खेल

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म श्रीलंका में सुरक्षा को लेकर बोले
16-Jul-2022 1:16 PM
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म श्रीलंका में सुरक्षा को लेकर बोले

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने श्रीलंका में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ के दौरान सुरक्षा को लेकर बयान दिया है.

बाबर आज़म ने सीरीज़ से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीलंका में सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ़ की.

उन्होंने कहा, ''स्थानीय प्रशासन टीम का अच्छा ध्यान रख रहा है. हम श्रीलंका में असुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. श्रीलंका क्रिकेट ने हमारा बहुत अच्छा ध्यान रखा है और हमें बेहतरीन सुरक्षा दी गई है.''

बाबर आज़म ने कहा कि श्रीलंका के लोग क्रिकेट से प्यार करते हैं और उनमें ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई टेस्ट सिरीज़ में बेहद उत्साह था. हमें उम्मीद है कि फैंस इस सीरीज़ के लिए भी स्टेडियम में आएंगे.

पाकिस्तानी टीम श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में पिछले हफ़्ते पहुंची थी. उस समय श्रीलंका में हिंसक विरोध प्रदर्शनों का दौर था. लोगों ने तत्कालीन राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफ़े की मांग करते हुए राष्ट्रपति के सरकारी आवास पर धावा बोल दिया था.

वहीं, प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में आग लगा दी थी. विरोध प्रदर्शन इतना जबरदस्त था कि गोटाबाया राजपक्षे को इस्तीफ़े की घोषणा करनी पड़ी. श्रीलंका में आर्थिक संकट और महंगाई को लेकर सरकार के ख़िलाफ़ लंबे समय से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं.

इस बीच पाकिस्तान की टीम ने कोलंबो में तीन दिनों का वार्म-अप मैच खेला और अब टेस्ट सिरीज़ के लिए गाले पहुंच गई है. दोनों देशों के बीच आज सीरीज़ का पहला मैच है.

बाबर आज़म से टीम की तैयारियों को लेकर भी सवाल किए गए. उन्होंने कहा कि टीम सीरीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है और अच्छे प्रदर्शन की भरपूर कोशिश करेगी.

उन्होंने कहा, ''मुझे गाले का ग्राउंड पसंद है. श्रीलंका की टीम कुछ स्थितियों में बहुत कड़ी चुनौती देती है. हमें ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मैच से स्थितियों का कुछ अंदाज़ा मिला है.'' (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news